₹59 रोजाना की EMI... हजारों की छूट! इस दिवाली Hero का बंपर ऑफर

18 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

दिवाली के मौके पर वाहनों की खरीदारी का चलन बहुत पुराना है. जीएसटी छूट के बाद इस बार का फेस्टिव सीजन और भी ख़ास हो गया है. 

दिवाली पर वाहन खरीदारी

Photo: AI Generated

इसी क्रम में हीरो मोटोकॉर्प ने भी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और आकर्षक फाइनेंस ऑफर की पेशकश कर रहा है.

Hero दे रहा है बंपर ऑफर

Photo: ITG

Hero वाहनों की खरीदारी पर 15,000 रुपये तक का GST बेनिफिट, 6,000 रुपये कॉर्पोरेट ऑफर, 59 रुपये पर-डे EMI और गोल्ड क्वाइन जैसे ऑफर दे रहा है.

होगी भारी बचत

Photo: ITG

तो आइये देखें इस दिवाली आप किन वाहनों पर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. अगली स्लाइड में देखें लिस्ट- 

किस वाहनों पर मिलेगी छूट

Photo: heromotocorp.com

एक्स्ट्रीम 125 पर कंपनी भारी छूट दे रही है. इस बाइक में 124 सीसी इंजन दिया गया है, जो 10.7 बीएचपी पावर जेनरेट करता है. 

कीमत: 87,616

Photo: heromotocorp.com

XTREME 125R

देश की बेस्ट सेलिंग बाइक स्प्लेंडर प्लस में 97.2 सीसी इंजन मिलता है. 9.8 लीटर फ्यूल टैंक वाली ये बाइक i3S टेक्नोलॉजी से लैस है.

कीमत: 79,964

Photo: heromotocorp.com

Splendor Plus

Passion Plus भी युवाओं के बीच ख़ासी मशहूर है. इसमें भी स्प्लेंडर वाला ही इंजन मिलता है. हालांकि इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

कीमत: 76,691

Photo: heromotocorp.com

Passion Plus

इस दिवाली Glamour X की खरीद पर भी आप भारी बचत कर सकते हैं. इसमें 124 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 11.4 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

कीमत: 82,967

Photo: heromotocorp.com

Glamour X

ये हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती बाइक है. जीएसटी छूट के बाद इसकी कीमत और भी कम हो गई है. इसमें 97.2 सीसी का इंजन और 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

कीमत: 55,992

Photo: heromotocorp.com

HF Deluxe

हीरो के मशहूर स्कूटर डेस्टिनी की खरीदारी पर भी बचत कर सकते हैं. इसमें 110.9 सीसी का इंजन और 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

कीमत: 72,000

Photo: heromotocorp.com

Destini 110

डेस्टिनी प्राइम कंपनी का सबसे सस्ता स्कूटर है. इसमें भी 124.6 सीसी इंजन और 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है.

कीमत: 69,430

Photo: heromotocorp.com

Destini Prime

कंपनी अपने वाहनों पर 10,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट, 3,200 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट, 100% कैशबैक और गोल्ड-क्वाइन जितने का मौका दे रही है.

क्या है ऑफर

Photo: heromotocorp.com