5 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
हीरो मोटोकॉर्प ने इटली के मिलान में आयोजित EICMA मोटर शो में अपनी नई बाइक Hunk 440 SX को पेश किया है.
Photo: ITG
खास बात यह है कि इस बाइक को तैयार करने में हीरो मोटरस्पोर्ट रैली टीम का सीधा योगदान रहा है. जिससे इनके DNA में रेसिंग टच देखने को मिलता है.
Photo: ITG
Hunk 440 SX की बात करें तो मूल रूप से ये बाइक Mavrick 440 पर ही बेस्ड है. इसमें भी वही इंजन मिलता है.
Photo: ITG
इस बाइक में 440 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है. जो 27bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ITG
इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह बाइक मिड-रेंज परफॉर्मेंस में बेहद दमदार बनती है.
Photo: ITG
Hero ने इसमें आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, स्विचेबल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: ITG
Hunk 440 SX अपने रोड-ओरिएंटेड मॉडल से विज़ुअली काफी अलग है. इसमें स्क्रैम्बलर डीएनए को बखूबी उभारा गया है.
Photo: ITG
इस बाइक के फ्रंट में 18 इंच का व्हील और पिछले हिस्से में 17 इंच का व्हील दिया गया है.
Photo: ITG
डिजिटल TFT डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स इसे एक मॉडर्न बाइक बनाते हैं.
Photo: ITG