Harley की एक और सस्ती बाइक 'X440T' लॉन्च, कीमत है इतनी

8 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए नई मोटरसाइकिल 'X440T' को लॉन्च कर दिया है. 

Harley Davidson X440T

Photo: ITG

हार्ले-डेविडसन ने अपनी इस नई बाइक के लिए सैयारा मूवी फेम अहान पांडे को ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है.

अहान पांडे बने ब्रांड अम्बेस्डर

Video: Insta/harleydavidson_india

यह बाइक न केवल कंपनी की दूसरी सबसे छोटी मोटरसाइकिल है, बल्कि क्लासिक हार्ले डीएनए और मॉडर्न टेक्नोलॉजी का नया मेल भी पेश करती है. 

हार्ले का DNA और मॉडर्न टेक

Photo: ITG

क्रूजर स्टाइल में थोड़ा स्पोर्टी टच की चाहत रखने वालों के लिए पेश की गई इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कीमत है इतनी

Photo: ITG

इस बाइक का डिज़ाइन मशहूर Harley XR1200 से प्रेरित नजर आता है. इसका रियर एंड पहले से ज्यादा मस्क्युलर है, जिसमें बड़ा फेंडर काफी हिस्से को कवर करता है. 

कैसा है डिज़ाइन

Photo: ITG

सीट को ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए दोबारा डिजाइन किया गया है, जबकि पीछे बैठने वाले के लिए बड़े ग्रैब हैंडल्स दिए गए हैं. 

नए डिज़ाइन की सीट

Photo: ITG

बाइक में नए कलर स्कीम्स दिए गए हैं. जिसमें पर्ल ब्लू, पर्ल रेड, विविड ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल हैं.

ये हैं कलर ऑप्शन

Photo: ITG

फ्यूल टैंक पर अब ‘Harley-Davidson X440T’ की ब्रांडिंग को नई जगह दी गई है और साइड प्रोफाइल में रेसिंग पिनस्ट्राइप जोड़ी गई है.

फ्यूल टैंक

Photo: ITG

फ्रंट प्रोफाइल X440 जैसा ही है, लेकिन टी वेरिएंट में बार-एंड मिरर्स और फ्रंट व्हील पर ब्लैक फेंडर दिया गया है, जबकि X440 में बॉडी कलर फेंडर मिलता है. 

फ्रंट प्रोफाइल

Photo: ITG

सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट को भी हल्का सा रीडिजाइन किया गया है. ताकि बाइक को थोड़ा स्पोर्टी टच मिल सके.

सिंगल-साइडेड एग्जॉस्ट

Photo: ITG

मेकैनिकल तौर पर X440T को पहले से ज्यादा एडवांस बनाया गया है. इसमें नया इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी और राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है. 

फीचर्स 

Photo: ITG

साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल रियर ABS और रोड व रेन जैसे राइड मोड्स मिलते हैं, हालांकि रेन मोड में सेटिंग्स बदली नहीं जा सकतीं.

ट्रैक्शन कंट्रोल

Photo: ITG

Harley Davidson X440T में 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

इंजन और परफॉर्मेंस

Photo: ITG

कंपनी के अनुसार ये बाइक तकरीबन 35 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. जो कि इस सेग्मेंट के लिहाज से संतोषजनक मानी जा रही है.

माइलेज

Photo: ITG

इस बाइक का कर्ब वेट 192 किलोग्राम है. इसमें आगे 18-इंच और पीछे 17-इंच का व्हील मिलता है. व्हीलबेस 1,418 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm रखा गया है. 

हार्डवेयर और वजन

Photo: ITG

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे 43 मिमी KYB अपसाइड-डाउन फोर्क सस्पेंशन दिया गया है. जबकि पीछे गैस-चार्ज्ड ट्विन शॉक्स दिए गए हैं.

सस्पेंशन

Photo: ITG