10 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकिल CVO स्ट्रीट ग्लाइड को लॉन्च किया है.
Photo: harley-davidson.com
इसे हार्ले-डेविडसन के CVO यानी कस्टम व्हीकल ऑपरेशंस डिविजन द्वारा तैयार किया गया है. जो ब्रांड के बाइक्स को और ज्यादा खास बनाने के लिए जानी जाती है.
Photo: harley-davidson.com
हालांकि कंपनी ने भारत में अपनी दो CVO मोटरसाइकिलें लॉन्च की है, जिनमें सबसे कम दाम वाली CVO स्ट्रीट ग्लाइड की कीमत 63.03 लाख (एक्स-शोरूम) है.
Photo: harley-davidson.com
CVO स्ट्रीट ग्लाइड भारत में हार्ले-डेविडसन की दूसरी सबसे महंगी मोटरसाइकिल है, जो CVO रोड ग्लाइड से थोड़ी सस्ती है.
Photo: harley-davidson.com
22.7 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ CVO स्ट्रीट ग्लाइड का कर्ब वेट 380 किग्रा है, जो इसे एक बेहद भारी मोटरसाइकिल बनाता है.
Photo: harley-davidson.com
हालांकि 680 मिमी की लो सीट हाइट और 140 मिमी का ग्राउंड क्लियरेंस इसे इंडियन रोड्स के लिए काफी हद तक बेहतर जरूर बनाता है.
Video: Insta/@harleydavidson_india
CVO स्ट्रीट ग्लाइड में हार्ले-डेविडसन ने स्टैंडर्ड मॉडल से बड़ा और ज्यादा ताकतवर 121CI यानी 1,982 सीसी का V-ट्विन इंजन दिया है.
Photo: harley-davidson.com
यह इंजन 115 बीएचपी की पावर और 189 न्यूटर मीटर (Nm) का टॉर्क जनरेट करता है.
Photo: harley-davidson.com
इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें स्लिप एंड असिस्ट क्लच दिया गया है, ताकि गियर शिफ्टिंग स्मूद और आसान हो सके.
Photo: harley-davidson.com
आगे की ओर ब्रेम्बो के 4-पिस्टन रेडियली माउंटेड कैलिपर्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की सस्पेंशन प्रीलोड एडजस्टेबल है और इसमें रिमोट एडजस्टर भी मिलता है.
Photo: harley-davidson.com
CVO मॉडल की सबसे ख़ास बात इसकी बारीक और खास डिटेलिंग होती है. जो मोटरसाइकिल के हर पहलू में साफ तौर पर देखने को मिलती है.
Photo: harley-davidson.com
इस बाइक में डीप, लेयर्ड और रिच पेंट फिनिश, हल्के एल्यूमिनियम व्हील्स, कलर-मैच्ड पार्ट्स और जगह-जगह बिलेट कंपोनेंट्स दिए गए हैं.
Photo: harley-davidson.com
CVO स्ट्रीट ग्लाइड को तीन कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है, जिसमें क्रोम और ब्लैक्ड-आउट फिनिश का विकल्प भी मिलता है.
Photo: harley-davidson.com
इसमें 12.3 इंच का बड़ा TFT डिस्प्ले, बैटविंग फेयरिंग में इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम और सैडलबैग्स दिए गए हैं.
Photo: harley-davidson.com
इसके अलावा ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स भी मौजूद हैं.
Photo: harley-davidson.com
ये बाइक उनके लिए है जो शौक के आगे कीमत की परवाह नहीं करते हैं. 63 लाख रुपये में आप मर्सिडीज या बीएमडब्ल्यू कार के भी मालिक बन सकते हैं.
Photo: harley-davidson.com