आ रही है Harley की सबसे सस्ती 350 सीसी बाइक! कीमत होगी इतनी

15 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

Harley-Davidson अब बड़े बदलाव की ओर बढ़ता दिख रहा है. हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक X440 T को लॉन्च किया था.

बड़े बदलाव की ओर हार्ले

Photo: harley-davidson.com

नया टेल सेक्शन, कुछ नए फीचर्स और हल्के मैकेनिकल अपडेट्स के साथ X440 T को कंपनी ने 2.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था.

कीमत है इतनी

Photo: harley-davidson.com

बाइक तो लोगों को पसंद आई लेकिन नए GST स्ट्रक्चर के चलते इसकी कीमत कई ग्राहकों को उंची लगी. 

उंची है कीमत

Photo: harley-davidson.com

यही वजह है कि कंपनी अब छोटे इंजन और कम टैक्स वाले सेगमेंट की ओर रुख कर रही है.  

छोटे इंजन पर फोकस

Photo: harley-davidson.com

हार्ले एक और बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है. चर्चा है कि अमेरिकी ब्रांड इंडियन मार्केट के लिए नई 350 सीसी बाइक पर काम कर रही है.

आ रही है 350 सीसी बाइक

Photo: harley-davidson.com

ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक को 2027 तक बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है.

कब होगी लॉन्च

Photo: harley-davidson.com

बाइक एडवाइज की रिपोर्ट के अनुसार हार्ले-डेविडसन अपने इंडियन पार्टनर हीरो के साथ मिलकर 440 सीसी इंजन का छोटा वर्जन डेवलप कर रहा है.

440 सीसी का छोटा वर्जन

Photo: harley-davidson.com

इसे इस तरह डिजाइन किया जाएगा कि यह कम टैक्स स्लैब में फिट हो सके. अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा, तो आने वाले महीनों ये इंजन सामने भी आ जाएगा.

छोटे टैक्स स्लैब में एंट्री

Photo: harley-davidson.com

तकनीकी तौर पर 440 सीसी इंजन को छोटा करना और री-ट्यून करना कोई बड़ी चुनौती नहीं मानी जा रही है. 

नहीं है बड़ी चुनौती

Photo: harley-davidson.com

जानकारों का मानना है कि, ये नई मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अब तक की सबसे सस्ती हार्ले बाइक होगी.

सबसे सस्ती हार्ले

Photo: harley-davidson.com

हालांकि लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि, इसकी कीमत 2 लाख रुपये या उससे कम हो सकती है.

कीमत हो सकती है इतनी

Photo: harley-davidson.com

अगर Harley इस बाइक को 2 लाख रुपये से कम कीमत में पेश करता है. तो यह ब्रांड के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. 

Royal Enfield को चुनौती

Photo: Royalenfield.com

कुछ महीने पहले भारत सरकार ने GST 2.0 की घोषणा की थी, जिसके तहत 350 सीसी से कम इंजन वाले दोपहिया वाहनों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया.

हार्ले क्यों ला रहा सस्ती बाइक

Photo: PTI

इसके अलावा 350cc से ज्यादा इंजन वाली बाइक्स पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया था. जिसके चलते हैवी बाइक्स निर्माताओं की चिंता बढ़ गई है.

महंगी हुईं ये बाइक्स

Photo: harley-davidson.com