19 November 2025
BY: Aaj Tak Auto
कभी-कभी सिर्फ कार खरीदना काफी नहीं होता, उसे अपने अंदाज़ के हिसाब से मॉडिफाई कराना पड़ता है.
Photo: Insta/@hardikpandya93
और हार्दिक पांड्या जैसा स्टार जब अपनी सुपर SUV को नया रूप देता है, तो वह सिर्फ एक कस्टमाइज़ेशन नहीं रहता, बल्कि पर्सनैलिटी का सिग्नेचर बन जाता है.
Photo: Insta/@hardikpandya93
इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अब अपनी Lamborghini को ऐसा रूप दिया है, जिसे देखकर आप समझ जाएंगे कि लक्ज़री और एटिट्यूड का असली मेल कैसा होता है.
Photo: Insta/@hardikpandya93
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में 4.57 करोड़ रुपये की Lamborghini Urus SE खरीदी थी. खरीदते समय यह SUV लैम्बोर्गिनी के सिग्नेचर ‘Giallo Auge’ येलो शेड में थी.
Photo: Insta/@richpeopleindia
लेकिन ऐसा लगता है कि यह चमकीला रंग हार्दिक का दिल ज्यादा दिनों तक नहीं जीत पाया. इसलिए उन्होंने इसे एक नए, डार्क और बोल्ड मैट ग्रे रैप में बदलवा दिया.
Photo: Insta/@richpeopleindia
नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं और देखते ही देखते वायरल हो गईं. इसे इंस्टाग्राम पर 'prash_the_dash' हैंडल से शेयर किया गया है.
Photo: Insta/@prash_the_dash
मैट ग्रे फिनिश एसयूवी की स्टाइलिंग को और ज्यादा ‘स्टील्थ मोड’ वाइब देती है. इससे साफ है कि पांड्या ज्यादा क्लासी और एग्रेसिव प्रेज़ेंस की तलाश में थे.
Photo: Insta/@prash_the_dash
न सिर्फ रैप, बल्कि हार्दिक ने कार के व्हील्स भी अपग्रेड कर दिए हैं. पहले लगे 21-इंच मेटल व्हील्स की जगह अब 22-इंच के डार्क मल्टी–स्पोक अलॉय लगाए गए हैं.
Photo: Insta/@prash_the_dash
यह एक प्लग-इन हाइब्रिड कार है. इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन और 25.9 kWh बैटरी पैक दिया गया है. जो 800 hp की पावर और 950 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Insta/@prash_the_dash
ये एसयूवी सिर्फ 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप स्पीड 312 किमी/घंटा है.
Photo: Insta/@prash_the_dash
वहीं इलेक्ट्रिक मोड में यह स्पोर्ट कार बिना फ्यूल जलाए 60 किलोमीटर तक सकती है और 130 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकती है.
Photo: Insta/@prash_the_dash
कार में 4WD सिस्टम दिया गया है जिसमें टॉर्क वेक्टरिंग, फ्रंट डिफरेंशियल और इलेक्ट्रॉनिक रियर डिफरेंशियल शामिल है.
Photo: Insta/@hardikpandya93