11 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव का असर वाहनों की कीमत में दिखना शुरू हो गया है. कई कार कंपनियों ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.
Video: ITG
इसी बीच सिट्रॉएन इंडिया ने आज घोषणा की कि वह हाल ही में लागू किए गए GST 2.0 सुधार का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचाएगी.
Photo: Citroen.in
फ्रांसीसी वाहन निर्माता वर्तमान में भारतीय बाजार में 6 आईसीई मॉडल बेचती है, जिनमें C3, C3X, एयरक्रॉस एसयूवी, बेसाल्ट, बेसाल्ट X और C5 एयरक्रॉस एसयूवी शामिल हैं.
Photo: Citroen.in
C3 और C3X की कीमतों में अधिकतम 84,000 की कटौती की गई है. अब शुरुआती कीमत सिर्फ 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है.
Photo: Citroen.in
कंपनी का कहना है कि, एयरक्रॉस एसयूवी के 5 और 7-सीटर वेरिएंट्स पर लगभग 50,000 रुपये तक की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 8.62 लाख रुपये है.
Photo: Citroen.in
कंपनी ने अपनी हालिया लॉन्च कूपे स्टाइल एसयूवी Basalt की कीमत में भी कटौती की है. अब इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.95 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है.
Photo: Citroen.in
सिट्रॉयन भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप मॉडल सी5 एयरक्रॉस एसयूवी पर सबसे बड़ा लाभ दे रही है. इसकी कीमत में 2.7 लाख लाख की कटौती की गई है.
Photo: Citroen.in
22 सितंबर के बाद से ये एसयूवी 37.32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में उपलब्ध होगी.
Photo: Citroen.in
स्टेलांटिस इंडिया के डायरेक्टर, कुमार प्रियेश ने कहा, “पैसेंजर व्हीकल्स पर GST में कटौती का हम स्वागत करते हैं. ये कदम मोबिलिटी को और भी किफायती बनाएगा.”
Photo: stellantis.com