GST छूट का बंपर असर! इस कंपनी ने 11 लाख तक घटा दिए कारों के दाम, देखें लिस्ट

8 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

केंद्र सरकार द्वारा GST स्लैब में बदलाव के ऐलान के बाद ज्यादातर वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में बदलाव की घोषणा की है.

कार कंपनियां घटा रहीं कीमत

Photo: ITG

जर्मनी की मशहूर लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेन्ज़ ने भी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो की प्राइसिंग अपडेट करते हुए 11 लाख रुपये तक की कटौती की ऐलान किया है.

11 लाख रुपये तक सस्ती हुईं कारें

Photo: ITG

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने घोषणा की है कि कंपनी सरकार द्वारा की गई नई जीएसटी कटौती का पूरा लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुँचाएगी.

ग्राहकों को GST कटौती का लाभ

Photo: ITG

नए नियमों के अनुसार, 22 सितंबर 2025 से मर्सिडीज-बेंज की सभी कारों (EV को छोड़कर) पर संशोधित जीएसटी दर 40% लागू होगी. तो आइये देखें किस कार पर कितनी कटौती हुई है.

22 सितंबर से सस्ती होंगी कारें

Photo: ITG

नए जीएसटी स्लैब के बाद मर्सिडीज-बेंज ए-क्लॉस लिमोजिन सेडान पर 2.60 लाख  की कटौती की गई है. इसकी कीमत 48.55 लाख रुपये से घट कर 45.95 लाख हो गई है.

कटौती: 2.60 लाख

Photo: ITG

A-Class 200D

सी-क्लॉस 300 एएमजी लाइन की कीमत में 3.70 लाख रुपये की गई है. पहले इसकी कीमत 68 लाख रुपये से शुरू होती थी. जो जीएसटी के बाद 64.30 लाख रुपये होगी.

कटौती: 3.70 लाख रुपये 

Photo: ITG

C-Class 300 AMG Line

कंपनी की मशहूर एसयूवी GLA सीरीज के 220 डी मॉडल की कीमत 3.80 लाख रुपये तक कम कर दी गई है. पहले इसकी कीमत 56.50 लाख रुपये थी. जो अब 52.70 लाख रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 3.80 लाख रुपये

Photo: ITG

GLA 220d 4MATIC

मर्सिडीज-बेंज की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक जीएलसी 300 के दाम 5.30 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसकी कीमत 79.25 लाख रुपये से घटा कर 73.95 लाख रुपये कर दी गई है.

कटौती: 5.30 लाख रुपये

Photo: ITG

GLC 300 4MATIC

मर्सिडीज बेंज ने अपनी मशहूर एसयूवी ई-क्लॉस लांग व्हील बेस की कीमत में 6 लाख रुपये की कटौती की है. पहले इसकी कीमत 97 लाख रुपये से शुरू होती थी, जो 91 लाख रुपये कर दी गई है.

कटौती: 6 लाख रुपये

Photo: ITG

E-Class LWB

मर्सिडीज-बेंज की माइल्ड हाइब्रिड एसयूवी रेंज GLE 450 की कीमत 8 लाख रुपये कम हो गई है. इसकी कीमत 1.15 करोड़ रुपये से घटाकर 1.07 करोड़ रुपये कर दी गई है.

कटौती: 8 लाख रुपये

Photo: ITG

GLE 450 4MATIC

5 मीटर से ज्यादा लंबी इस पावरफुल एसयूवी की कीमत 10 लाख रुपये कम हो गई है. पहले इसकी कीमत 1.44 करोड़ रुपये थी, जो नए जीएसटी स्लैब के बाद 1.34 करोड़ रुपये हो जाएगी.

कटौती: 10 लाख रुपये

Photo: ITG

GLS 450d AMG Line

कंपनी ने 11 लाख रुपये की सबसे बड़ी कटौती एस-क्लॉस लग्ज़री सेडान में की है. पहले इसकी कीमत 1.99 करोड़ रुपये थी, जो जीएसटी के बाद 1.88 करोड़ रुपये हो जाएगी.

कटौती: 11 लाख रुपये

Photo: ITG

S-Class S 450 4MATIC

कंपनी का कहना है कि, यह बदलाव सरकार द्वारा आवश्यक अधिसूचना जारी करने पर निर्भर करेगा. वहीं, इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर पहले की तरह केवल 5% जीएसटी ही लागू रहेगा.

EV पर 5% जीएसटी 

Photo: ITG

S-Class S 450 4MATIC