8 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
जैसी की उम्मीद थी, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के स्लैब स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के चलते कारों की कीमतों में कटौती शुरू हो चुकी है.
Video: ITG
नए सरकारी नियम के अनुसार 1200 सीसी से छोटी पेट्रोल, 1500 सीसी से छोटी डीजल कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम हैं. उन पर केवल 18% जीएसटी लगेगी.
Photo: PTI
वहीं 4 मीटर से लंबी और लग्ज़री कारों को 40% जीएसटी के दायरे में रखा गया है. हालांकि पहले इन कारों पर 28% जीएसटी और 22% तक का सेस भी लगता था.
Photo: Getty
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों के दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है.
Photo: Cars.tatamotors.com
यदि आप भी इस दिवाली टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आइये देखें किन कारों की कीमत में कितनी बचत होगी.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा टिएगो में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है और ये कार तकरीबन 19 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार के दाम में 75,000 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
4 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार में भी 1.2 लीटर इंजन दिया गया है, जो 19 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. टिगोर की कीमत में 80,000 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने इस कार के दाम में 1.10 लाख की कटौती की है.
Photo: Cars.tatamotors.com
पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. इसकी कीमत 85,000 रुपये घट गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
कूपे स्टाइल एसयूवी कर्व की कीमत में 65,000 रुपये की कटौती हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा हैरियर की कीमत में 1.40 लाख की कटौती हुई है. इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो तकरीबन 16 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा सफारी में भी हैरियर वाला ही 2.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 16 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इस एसयूवी की कीमत में 1.45 लाख की कटौती हुई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा की मशहूर 5-स्टार सेफ्टी रेटेड कार नेक्सन के दाम में सबसे ज्यादा 1.55 लाख की कटौती हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टाटा मोटर्स का कहना है कि, कारों की कीमतों में यह कटौती आगामी 22 सितंबर से की जाएगी, जब नए GST स्लैब को लागू किया जाएगा.
Photo: Cars.tatamotors.com