1.55 लाख की सीधी कटौती! Tiago से Safari तक, टाटा की सभी कारों पर मोटी बचत

8 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

जैसी की उम्मीद थी, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के स्लैब स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के चलते कारों की कीमतों में कटौती शुरू हो चुकी है. 

GST कटौती का असर

Video: ITG

नए सरकारी नियम के अनुसार 1200 सीसी से छोटी पेट्रोल, 1500 सीसी से छोटी डीजल कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम हैं. उन पर केवल 18% जीएसटी लगेगी. 

क्या है नया नियम

Photo:  PTI

वहीं 4 मीटर से लंबी और लग्ज़री कारों को 40% जीएसटी के दायरे में रखा गया है. हालांकि पहले इन कारों पर 28% जीएसटी और 22% तक का सेस भी लगता था.

लग्जरी कारों पर GST

Photo: Getty

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों के दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है.

Tata ने भी घटाए दाम

Photo: Cars.tatamotors.com

यदि आप भी इस दिवाली टाटा की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आइये देखें किन कारों की कीमत में कितनी बचत होगी. 

देखें कितनी कम हुई कीमत

Photo: Cars.tatamotors.com

टाटा टिएगो में कंपनी ने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है और ये कार तकरीबन 19 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. इस कार के दाम में 75,000 रुपये की कटौती की गई है.

मौजूदा कीमत: 5.00 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tiago 

4 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार में भी 1.2 लीटर इंजन दिया गया है, जो 19 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. टिगोर की कीमत में 80,000 रुपये की कटौती की गई है.

मौजूदा कीमत: 6.00 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Tigor

टाटा की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. कंपनी ने इस कार के दाम में 1.10 लाख की कटौती की है.

मौजूदा कीमत: 6.89 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Altroz

पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है. इसकी कीमत 85,000 रुपये घट गई है.

मौजूदा कीमत: 6.00 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Punch

कूपे स्टाइल एसयूवी कर्व की कीमत में 65,000 रुपये की कटौती हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. 

मौजूदा कीमत: 10.00 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Curvv

टाटा हैरियर की कीमत में 1.40 लाख की कटौती हुई है. इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो तकरीबन 16 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

मौजूदा कीमत: 15.00 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Harrier

टाटा सफारी में भी हैरियर वाला ही 2.0 लीटर इंजन दिया गया है जो 16 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इस एसयूवी की कीमत में 1.45 लाख की कटौती हुई है.

मौजूदा कीमत: 15.50 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Safari

टाटा की मशहूर 5-स्टार सेफ्टी रेटेड कार नेक्सन के दाम में सबसे ज्यादा 1.55 लाख की कटौती हुई है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. 

मौजूदा कीमत: 8.00 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Nexon

टाटा मोटर्स का कहना है कि, कारों की कीमतों में यह कटौती आगामी 22 सितंबर से की जाएगी, जब नए GST स्लैब को लागू किया जाएगा.

कब लागू होगी कीमत में कटौती

Photo: Cars.tatamotors.com