20 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में हुए बदलाव के चलते वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों के दाम में लगतार कटौती का ऐलान कर रही हैं.
Video: Jawa.com
अब सुजुकी ने घोषणा की है कि 350 सीसी या उससे कम इंजन क्षमता वाली सभी बाइक्स व स्कूटरों पर जीएसटी दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
यह नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी, जब संशोधित जीएसटी दरें आधिकारिक रूप से प्रभावी होंगी. तो आइये देखें किस मॉडल पर कितनी कटौती की गई है.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
सुजुकी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्सेस की कीमत 8,523 रुपये कम हो गई है. अब ये स्कूटर 93,877 रुपये में आएगा, जिसकी कीमत पहले 1,02,400 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
सुजुकी के स्पोर्टी स्कूटर एवनिस की कीमत 7,823 रुपये कम हो गई है। अब यह स्कूटर 86,177 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 94,000 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
स्टाइलिश और मैक्सी-स्कूटर लुक वाले बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 8,373 रुपये की कमी आई है. अब यह 92,227 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,00,600 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
बर्गमैन स्ट्रीट EX अब और सस्ता हो गया है. इस मॉडल की कीमत 9,798 रुपये कम होकर 1,07,902 रुपये रह गई है, जबकि पहले यह 1,17,700 रुपये का था.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
जिक्सर बेस मॉडल की कीमत 11,520 रुपये घट गई है. अब यह बाइक 1,26,881 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी कीमत पहले 1,38,401 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
Gixxer SF की कीमत 12,311 रुपये कम हो गई है. अब इसे 1,35,590 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,47,901 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
Gixxer 250 की कीमत में 16,525 रुपये की कमी की गई है. अब यह बाइक 1,81,976 रुपये में मिलेगी, जबकि पहले इसकी कीमत 1,98,501 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
SF 250 पर सबसे बड़ी राहत दी गई है. इसकी कीमत 18,024 रुपये घटाकर 1,98,476 रुपये कर दी गई है. पहले यह 2,16,500 रुपये में आती थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
एडवेंचर टूरर V-Strom SX की कीमत 17,982 रुपये कम कर दी गई है. अब यह बाइक 1,98,018 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 2,16,000 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in