Suzuki का बड़ा ऐलान! 18,000 तक घटे स्कूटर-बाइक्स के दाम

20 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में हुए बदलाव के चलते वाहन निर्माता कंपनियां वाहनों के दाम में लगतार कटौती का ऐलान कर रही हैं.

GST छूट का असर

Video: Jawa.com

अब सुजुकी ने घोषणा की है कि 350 सीसी या उससे कम इंजन क्षमता वाली सभी बाइक्स व स्कूटरों पर जीएसटी दर में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा. 

Suzuki का ऐलान

Photo: suzukimotorcycle.co.in

यह नई कीमतें 22 सितंबर, 2025 से लागू होंगी, जब संशोधित जीएसटी दरें आधिकारिक रूप से प्रभावी होंगी. तो आइये देखें किस मॉडल पर कितनी कटौती की गई है.

किस मॉडल पर कितनी कटौती

Photo: suzukimotorcycle.co.in

सुजुकी के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्सेस की कीमत 8,523 रुपये कम हो गई है. अब ये स्कूटर 93,877 रुपये में आएगा, जिसकी कीमत पहले 1,02,400 रुपये थी.

कटौती: 8,523 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Access 125

सुजुकी के स्पोर्टी स्कूटर एवनिस की कीमत 7,823 रुपये कम हो गई है। अब यह स्कूटर 86,177 रुपये में मिलेगा, जिसकी कीमत पहले 94,000 रुपये थी.

कटौती: 7,823 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Avenis

स्टाइलिश और मैक्सी-स्कूटर लुक वाले बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 8,373 रुपये की कमी आई है. अब यह 92,227 रुपये में उपलब्ध होगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1,00,600 रुपये थी.

कटौती: 8,373 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Burgman Street

बर्गमैन स्ट्रीट EX अब और सस्ता हो गया है. इस मॉडल की कीमत 9,798 रुपये कम होकर 1,07,902 रुपये रह गई है, जबकि पहले यह 1,17,700 रुपये का था.

कटौती: 9,798 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Burgman Street EX

जिक्सर बेस मॉडल की कीमत 11,520 रुपये घट गई है. अब यह बाइक 1,26,881 रुपये में उपलब्ध है, जिसकी कीमत पहले 1,38,401 रुपये थी.

कटौती: 11,520 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Gixxer 

Gixxer SF की कीमत 12,311 रुपये कम हो गई है. अब इसे 1,35,590 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले इसकी कीमत 1,47,901 रुपये थी.

कटौती: 12,311 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Gixxer SF

Gixxer 250 की कीमत में 16,525 रुपये की कमी की गई है. अब यह बाइक 1,81,976 रुपये में मिलेगी, जबकि पहले इसकी कीमत 1,98,501 रुपये थी.

कटौती: 16,525 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Gixxer 250

SF 250 पर सबसे बड़ी राहत दी गई है. इसकी कीमत 18,024 रुपये घटाकर 1,98,476 रुपये कर दी गई है. पहले यह 2,16,500 रुपये में आती थी.

कटौती: 18,024 रुपये 

Photo: suzukimotorcycle.co.in

Gixxer SF 250

एडवेंचर टूरर V-Strom SX की कीमत 17,982 रुपये कम कर दी गई है. अब यह बाइक 1,98,018 रुपये में उपलब्ध होगी, जबकि पहले इसकी कीमत 2,16,000 रुपये थी.

कटौती: 17,982 रुपये

Photo: suzukimotorcycle.co.in

V-Strom SX