23 September 2025
BY: Ashwin Satyadev
GST की छूट का ऐसा तड़का लगा है कि, कार शोरूमों के बाहर लोगों लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. ऐसे में यदि आप एक परफेक्ट सेडान की तलाश में हैं तो यह बेहतर मौका है.
Photo: AI Generated
कई कार कंपनियों ने GST छूट का सीधा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. जिसके बाद सेडान कारों की कीमत में भी बंपर कटौती हो गई है.
Photo: AI Generated
सेडान कारें अपने बेहतर लुक, परफॉर्मेंस और स्पेस के चलते खासी लोकप्रिय हैं. आइये देखें GST छूट के बाद आपके बजट में कौन सी सेडान कार आएगी.
Photo: AI Generated
होंडा अमेज के टॉप वेरिएंट में 1.20 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 6.97 लाख हो गई है. जो पहले 7.63 लाख रुपये हुआ करती थी.
Photo: hondacarindia.com
अमेज में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 89 बीएचपी की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 16-18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Photo: hondacarindia.com
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, ABS + EBD, स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और ADAS लेवल-2 जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: hondacarindia.com
मारुति की पहली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार डिजायर के दाम में 87,700 रुपये की कटौती हुई है. इसकी शुरुआती कीमत 6.26 लाख रुपये हो गई है.
Photo: Marutisuzuki.com
इसका 1.2 लीटर इंजन 80 Bhp की पावर और 111 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 34 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: ITG
इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
Aura की कीमत अब 5.96 लाख हो गई है जो पहले 6.54 लाख रुपये थी. 58,000 तक की कटौती के अलावा इस सेडान पर 40,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा.
Photo: Hyundai.com
Aura में भी 1.2 लीटर इंजन (82 bhp पावर और 113Nm टॉर्क) दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किमी और सीएनजी वेरिएंट 22 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: Hyundai.com
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, और सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट मिलता है.
Photo: Hyundai.com
4-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार टाटा टिगोर के दाम में 81,000 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 5.49 लाख रुपये हो गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
टिगोर में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (84 bhp पावर और 113Nm टॉर्क) मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: Hyundai.com
419 लीटर बूट स्पेस वाली इस कार में डुअल एयरबैग, एबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोमेटिक हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Hyundai.com