हर गली Bullet की धमक! GST के बाद Royal Enfield का ऐलान, घटा दिए बाइक्स के दाम

11 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्लैब में हुए बदलाव के बाद वाहनों की कीमतों में कटौती का दौर जारी है. आगामी 22 सितंबर से कार और बाइक्स काफी सस्ती हो जाएंगी.

GST 2.0 का असर

Video: jawayezdimotorcycles.com

इसी क्रम में देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भी ग्राहकों को GST 2.0 छूट का पूरा लाभ देने का ऐलान किया है.

Royal Enfield का ऐलान

Photo: Royalenfield.com

यह राहत केवल मोटरसाइकिलों तक सीमित नहीं होगी, बल्कि सर्विस, अपैरल और एक्सेसरीज़ पर भी लागू होगी. 

केवल बाइक्स नहीं इन पर भी छूट

Photo: Royalenfield.com

रॉयल एनफील्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, "वाहनों की कीमतों यह कटौती देशभर के शोरूम में 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे."

कब से लागू होगी नई कीमतें?

Photo: Royalenfield.com

इस फैसले का सबसे बड़ा असर रॉयल एनफील्ड की 350cc पोर्टफोलियो पर पड़ेगा. जो कंपनी का बेस्ट सेलिंग सेग्मेंट है. 

इन बाइक्स पर ज्यादा असर

Photo: Royalenfield.com

इस मौके पर कंपनी के सीईओ बी. गोविंदराजन ने कहा “भारत सरकार का यह नया GST सुधार 350 सीसी से कम क्षमता वाली मोटरसाइकिलों को पहले से अधिक सुलभ बनाएगा.”

क्या कहते हैं CEO

Photo: Royalenfield.com

कंपनी द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, क्लासिक 350, बुलेट 350, हंटर 350 और मीटिओर 350 जैसी बाइक्स की कीमतों में 22,000 रुपये तक की कटौती की गई है.

कितनी सस्ती हुईं बाइक्स

Photo: Royalenfield.com

हालांकि यह वाहनों के अलग-अलग वेरिएंट्स पर निर्भर करेगा. लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि, इस पहल से रॉयल एनफील्ड की शाही सवारी और भी किफायती हो जाएगी.

किफायती होगी शाही सवारी

Photo: Royalenfield.com

नए नियम के अनुसार 350 सीसी के कम इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगी. जो पहले 28% जीएसटी के दायरे में आते थें.

क्या है नया नियम

Photo: Royalenfield.com

कुल मिलाकर, यह कदम त्योहारी सीज़न से पहले रॉयल एनफील्ड के लिए बिक्री बढ़ाने और नए ग्राहकों को जोड़ने का सुनहरा अवसर साबित हो सकता है.

त्योहारी सीजन में तगड़ा लाभ

Photo: Royalenfield.com