22 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई ने भी नए जीएसटी सुधारों के बाद अपने कारों की कीमत में बंपर कटौती का ऐलान किया है.
Photo: Hyundai.com
हुंडई इस फेस्टिव सीजन में कारों की कीमत में जीएसटी छूट के अलावा एक्स्ट्रा बेनिफिट भी दे रही है. तो आइये देखें किस कार पर कितनी बचत होगी.
Photo: Hyundai.com
वेन्यू अब 7.26 लाख से शुरू हो रही है, जो पहले 7.94 लाख थी. इसकी कीमत 67,719 रुपये घट गई है. इस पर 70,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी मिल रहा है.
Photo: Hyundai.com
52,957 रुपये की कटौती के बाद Exter की कीमत 5.68 लाख हो गई है, जो पहले 6.20 लाख थी. इस पर 50,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिल रहा है.
Photo: ITG
i20 के दाम 64,035 रुपये घटे हैं. इसकी कीमत 6.86 लाख हो गई है, जो पहले 7.50 लाख रुपये थी. इस पर 50,000 रुपये का अतिरिक्त छूट भी दिया जा रहा है.
Photo: Hyundai.com
ग्रैंड आई10 की कीमत अब 5.47 लाख हो गई है. जो पहले 5.98 लाख रुपये थी. 51,022 रुपये की कटौती के अलावा इस पर 55,000 रुपये का लाभ भी मिल रहा है.
Photo: Hyundai.com
Aura की कीमत अब 5.96 लाख हो गई है जो पहले 6.54 लाख रुपये थी. 58,000 तक की कटौती के अलावा इस सेडान पर 40,000 रुपये का एक्स्ट्रा बेनिफिट मिलेगा.
Photo: Hyundai.com
मशहूर एसयूवी क्रेटा की शुरुआती कीमत 10.73 लाख रुपये हो गई है. जो पहले 11.11 लाख रुपये है. इसके दाम में 38,311 रुपये की कटौती हुई है.
Photo: Hyundai.com
यहां पर कारों की एक्स-शोरूम कीमत दी गई है. ये नई कीमतें आज से लागू हुई हैं. एक्स्ट्रा बेनिफिट्स लिमिटेड पीरियड तक के लिए ही वैलिड होंगे.
Photo: Hyundai.com