6 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्लैब में बदलाव का असर दिखने लगा है. कार कंपनियां अपने गाड़ियों के दाम में कटौती का ऐलान कर रही हैं.
Video: ITG
Photo: Cars.tatamotors.com
अब मर्सिडीज-बेंज ने अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली लग्ज़री सेडान, E-Class लॉन्ग व्हीलबेस (LWB) को नए 'वर्डे सिल्वर' कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है.
Photo: ITG
इस नई कार के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इसके जीएसटी के बाद की कीमतों का भी ऐलान किया है. जिसमें 6 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.
Photo: ITG
मर्सिडीज-बेंज इंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार E- Class LWB की कीमत 97 लाख रुपये है, जो जीएसटी के नए स्लैब लागू होने के बाद 91 लाख रुपये हो जाएगी.
Photo: ITG
मर्सिडीज बेंज E-Class E200 वेरिएंट की मौजूदा कीमत 83 लाख रुपये है, जो पोस्ट जीएसटी 78.5 लाख रुपये हो जाएगी. इस वेरिएंट पर 4.5 लाख रुपये की बचत होगी.
Photo: ITG
वहीं E220d वेरिएंट की कीमत जो अभी 85 लाख रुपये है, वो 80.5 लाख रुपये कर दी जाएगी. इस वेरिएंट पर भी 4.5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा.
Photo: ITG
इसके अलावा कंपनी ने एक और कार GLE 450 4Matic की कीमतों में भी कटौती की है. जो इस समय 1.15 करोड़ रुपये है, वो जीएसटी के बाद 1.07 करोड़ रुपये हो जाएगी.
Photo: ITG
Mercedes-Benz E200 में कंपनी ने 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है. जो 204 hp की पावर जेनरेट करता है.
Photo: ITG
वहीं, E200d में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीज़ल इंजन दिया गया है, जो 197 hp की पावर जेनरेट करता है.
Photo: ITG
ई-क्लॉस रेंज का सबसे पावरफुल मॉडल E450 AMG है, जिसमें 3.0-लीटर, छह-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम का कॉम्बिनेशन मिलता है.
Photo: ITG
इस कार के केबिन के अंदर 3-स्क्रीन सेटअप मिलता है, जिसमें 12.3-इंच का वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.4-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन और तीसरी 12.3-इंच की स्क्रीन शामिल है.
Photo: ITG
इसके अलावा, कार में 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 17-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम दिया गया है.
Photo: ITG
नए सरकारी नियम के अनुसार 1200 सीसी से छोटी पेट्रोल, 1500 सीसी से छोटी डीजल कारें, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम हैं. उन पर केवल 18% जीएसटी लगेगी.
Photo: PTI
वहीं 4 मीटर से लंबी और लग्ज़री कारों को 40% जीएसटी के दायरे में रखा गया है. हालांकि पहले इन कारों पर 28% जीएसटी और 22% तक का सेस भी लगता था.
Photo:ITG