14 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश भर में आगामी 22 सितंबर से नया गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर लागू कर दिया जाएगा. जिसमें केवल दो स्लैब (5% और 18%) होंगे.
Photo: ITG
नए GST स्ट्रक्चर के ऐलान के बाद छोटी कारों पर 28% के बजाय अब केवल 18% जीएसटी लगेगा. जिससे इन कारों की कीमत में भारी कटौती हुई है.
Photo: Getty
ऑटोकार की रिपोर्ट में डीलर सोर्सेज के हवाले से बताया गया है कि, मारुति स्विफ्ट की कीमत 1 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है. तो आइये देखें किस मॉडल पर कितनी बचत होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति ऑल्टो की शुरुआती कीमत 4.23 लाख रुपये है. कटौती के बाद इसकी कीमत 3.87 लाख रुपये से लेकर टॉप-वेरिएंट के लिए 5.36 लाख रुपये होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुत एस-प्रेसो की कीमत 4.27 लाख रुपये है. जीएसटी छूट के बाद इसकी कीमत बेस मॉडल के लिए 3.90 रुपये और टॉप मॉडल के लिए 5.59 लाख रुपये हो सकती है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति वैगनआर की कीमत 5.79 लाख रुपये से शुरू होती है. जो घट कर एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए 5.29 लाख रुपये और टॉप मॉडल के लिए 6.86 लाख रुपये होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति सेलेरियो 5.64 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है. कटौती के बाद इसकी कीमत 5.16 लाख से टॉप मॉडल के लिए 6.31 लाख रुपये के बीच होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति इको वैन की शुरुआती कीमत 6.06 लाख रुपये है. जो छूट के बाद बेस मॉडल के लिए 5.54 लाख रुपये और टॉप मॉडल के लिए 6.33 लाख रुपये हो जाएगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति स्विफ्ट इस समय 6.49 लाख में आती है. छूट के बाद इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.94 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.14 लाख रुपये होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति अर्टिगा 9.12 लाख रुपये में आती है. कटौती के बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 8.80 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.83 लाख रुपये हो जाएगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति डिजायर 6.84 लाख रुपये में आती है. छूट के बाद इसका बेस मॉडल 6.26 लाख में और टॉप वेरिएंट 9.05 लाख रुपये में आएगा.
Photo: Marutisuzuki.com
इस समय ब्रेजा 8.69 लाख रुपये में आती है. जो घट कर बेस मॉडल के लिए 8.39 लाख रुपये और टॉप मॉडल के लिए 11.79 लाख रुपये हो जाएगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति इग्निस 5.85 लाख रुपये में आती है. इसकी कीमत घट कर 5.35 लाख रुपये से लेकर 7.43 लाख रुपये के बीच होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति बलेनो की कीमत 6.74 लाख से शुरू होती है. कटौती के बाद इसका बेस मॉडल 6.17 लाख और टॉप मॉडल की कीमत 8.65 लाख रुपये होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
कॉम्पैक्ट एसयूपी फ्रांक्स 7.59 लाख रुपये में आती है. छूट के बाद इसके बेस मॉडल की कीमत 6.94 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 11.84 लाख रुपये होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति जिम्नी की शुरुआती कीमत 12.76 लाख रुपये है. जो घट कर 12.32 लाख रुपये से 14.29 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Photo: Marutisuzuki.com
ग्रैंड विटारा की कीमत 11.42 लाख से शुरू होती है. जो जीएसटी कटौती के बाद 11.03 लाख रुपये से लेकर 18.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति की 6-सीटर एमपीवी की कीमत 11.94 लाख से शुरू होती है. कटौती के बाद इसकी कीमत 11.52 लाख से 14.32 लाख रुपये के बीच होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति की सबसे महंगी कार इन्विक्टो की कीमत 25.51 लाख से शुरू होती है. जो कटौती के बाद 24.97 लाख रुपये से 28.61 लाख रुपये के बीच होगी.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति सुजुकी ने अभी आधिकारिक तौर पर कीमतों में कटौती का ऐलान नहीं किया है. ये संभावित कीमतें हैं जो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं.
Photo: Marutisuzuki.com