GST छूट के बाद Alto और Wagon R की कीमत! मारुति ने बताया कितनी सस्ती होंगी कारें

8 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुज़ुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने हालिया जीएसटी टैक्स रिफॉर्म को 'लैंडमार्क' करार दिया है. उनके मुताबिक यह कदम ऑटो सेक्टर को जरूरी राहत देगा. 

लैंडमार्क है GST रिफॉर्म

Photo: ITG

खासतौर पर एंट्री-लेवल और छोटी कारों को, जहां खरीदार कीमत के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑल्टो के10 और वैगनआर की कीमतों में कटौती के बारे में भी संकेत दिया.

छोटी कारों पर बड़ा असर

Photo: Marutisuzuki.com

भार्गव ने कहा, "GST में हालिया कटौती के साथ हमारा अनुमान है कि छोटी कार का बाजार, जिसकी ग्रोथ स्लो हो गई थी. इस वर्ष 10% से अधिक की दर से बढ़ेगा."

सालान 10% ग्रोथ की उम्मीद

Photo: Marutisuzuki.com

हालांकि मारुति सुजुकी ने अभी जीएसटी के बाद कारों की कीमत में कटौती की घोषणा नहीं की है. लेकिन आर. सी. भार्गव ने कुछ कारों के बारे में संकेत जरूर दिए हैं.

कीमत कम होने के संकेत

Photo: Marutisuzuki.com

भार्गव के अनुसार, मारुति की सबसे सस्ती कार Alto K10 की कीमत में तकरीबन 40,000 से 50,000 रुपये तक की कटौती हो सकती है.

Alto K10 की कीमत

Photo: Globalsuzuki.com

वहीं Wagon R की कीमत में तकरीबन 60,000 ये 67,000 रुपये तक की कटौती संभावित है. हालांकि ये दोनों कारों के वेरिएंट्स पर निर्भर करेगा. 

Wagon R की कीमत

Photo: Marutisuzuki.com

पिछले कुछ महीनों में मांग में कमी और लागत बढ़ने से इंडस्ट्री दबाव में थी. लेकिन अब त्योहारी सीजन सामने है और जीएसटी में छूट से इंडस्ट्री को काफी उम्मीदें हैं.

GST कट और फेस्टिव सीजन

Photo: Globalsuzuki.com

नए नियम के अनुसार 1200 सीसी से कम पेट्रोल, 1500 सीसी से कम डीजल इंजन वाली कारें और जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम हैं. उन पर अब 28% के बजाय केवल 18% जीएसटी लागू होगा. 

क्या है नया GST स्लैब

Photo: Globalsuzuki.com

ऐसे में छोटी कारों की बिक्री में तगड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा लोग 4 मीटर से छोटी कारों को ही खरीदते हैं.

छोटी कारों की बढ़ेगी बिक्री

Photo: Marutisuzuki.com

अप्रैल से जुलाई के बीच देश भर में बेची जाने वाली कुल पैसेंजर कारों में तकरीबन 61% वो कारें थीं, जिनकी लंबाई 4 मीटर से कम है. वहीं 4 मीटर से लंबी कारों का मार्केट शेयर केवल 39% है.

छोटी कारों का मार्केट शेयर 61% 

Photo: Globalsuzuki.com