GST छूट के बाद KIA का ऐलान, 4.48 लाख तक सस्ती हुईं Seltos और Carens जैसी कारें

8 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

किआ इंडिया ने घोषणा की है कि वह सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई वस्तु एवं सेवा कर (GST) कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

KIA का ऐलान

Photo: kia.com

कीमतों में यह कटौती कंपनी के पूरे इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो पर लागू होगी. कंपनी का कहना है कि, नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी.

पूरे ICE पोर्टफोलियो पर छूट

Photo: kia.com

कंपनी ने जानकारी दी कि उसके 6 मॉडलों की कीमतों में 48,513 रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.

4.58 लाख तक कम हुई कीमत

Photo: kia.com

किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ग्वांगगु ली ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “हम भारत सरकार जीएसटी रिफॉर्म के फैसले का स्वागत करते हैं.”

क्या कहते हैं कंपनी के CEO

Photo: kia.com

किया इंडिया के भारतीय पोर्टफोलियो में 9 कारें हैं. जिनमें सेल्टोस, सिरोस, सोनेट, कैरेंस, कैरेंस क्लाविस, कैरेंस क्लाविस ईवी, कर्निवल, ईवी6 और ईवी9 शामिल हैं. 

पोर्टफोलियो में 9 कारें

Photo: kia.com

हालांकि GST छूट का लाभ केवल पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों पर ही मिलेगा. तो आइये देखें किस कार पर कितनी कटौती की गई है.

देखें किन कारों पर कितनी कटौती

Photo: kia.com

किआ की सब-फोर मीटर एसयूवी सॉनेट की कीमत  8 लाख से 15.64 लाख रुपये के बीच है. इस एसयूवी की कीमत में 1,64,471 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 1,64,471 रुपये

Photo: kia.com

KIA Sonet

हाल ही में लॉन्च हुई किआ सिरोस की कीमत 9.50 लाख से 17.80 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी 1,86,003 रुपये तक सस्ती हुई है.

कटौती: 1,86,003 रुपये

Photo: kia.com

KIA Syros

मौजूदा समय में किआ सेल्टॉस की कीमत 11.19 लाख से 20.56 लाख रुपये के बीच है. इसकी कीमत में 75,372 रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 75,372 रुपये

Photo: kia.com

KIA Seltos

किआ कारेंस में कंपनी ने 48,513 रुपये की कटौती की है. इस 7-सीटर एमपीवी कार की कीमत 11.41 लाख रुपये से लेकर 13.26 लाख रुपये के बीच है.

कटौती: 48,513 रुपये

Photo: kia.com

KIA Carens

कारेंस के प्रीमियम मॉडल क्लॉविस 78,674 रुपये सस्ती हुई है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 21.50 लाख रुपये के बीच है.

कटौती: 78,674 रुपये

Photo: kia.com

KIA Carens Clavis

जीएसटी छूट का सबसे अधिक लाभ कंपनी की लग्जरी एमपीवी कर्निवल को मिलेगा. जिस पर लगभग 4.5 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसकी कीमत 63.91 लाख रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 4,48,542

Photo: kia.com

KIA Carnival