8 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
किआ इंडिया ने घोषणा की है कि वह सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई वस्तु एवं सेवा कर (GST) कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुंचाएगी.
Photo: kia.com
कीमतों में यह कटौती कंपनी के पूरे इंटरनल कंबशन इंजन (ICE) पोर्टफोलियो पर लागू होगी. कंपनी का कहना है कि, नई कीमतें 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगी.
Photo: kia.com
कंपनी ने जानकारी दी कि उसके 6 मॉडलों की कीमतों में 48,513 रुपये से लेकर 4.48 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.
Photo: kia.com
किआ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ ग्वांगगु ली ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “हम भारत सरकार जीएसटी रिफॉर्म के फैसले का स्वागत करते हैं.”
Photo: kia.com
किया इंडिया के भारतीय पोर्टफोलियो में 9 कारें हैं. जिनमें सेल्टोस, सिरोस, सोनेट, कैरेंस, कैरेंस क्लाविस, कैरेंस क्लाविस ईवी, कर्निवल, ईवी6 और ईवी9 शामिल हैं.
Photo: kia.com
हालांकि GST छूट का लाभ केवल पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों पर ही मिलेगा. तो आइये देखें किस कार पर कितनी कटौती की गई है.
Photo: kia.com
किआ की सब-फोर मीटर एसयूवी सॉनेट की कीमत 8 लाख से 15.64 लाख रुपये के बीच है. इस एसयूवी की कीमत में 1,64,471 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: kia.com
हाल ही में लॉन्च हुई किआ सिरोस की कीमत 9.50 लाख से 17.80 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी 1,86,003 रुपये तक सस्ती हुई है.
Photo: kia.com
मौजूदा समय में किआ सेल्टॉस की कीमत 11.19 लाख से 20.56 लाख रुपये के बीच है. इसकी कीमत में 75,372 रुपये की कटौती की गई है.
Photo: kia.com
किआ कारेंस में कंपनी ने 48,513 रुपये की कटौती की है. इस 7-सीटर एमपीवी कार की कीमत 11.41 लाख रुपये से लेकर 13.26 लाख रुपये के बीच है.
Photo: kia.com
कारेंस के प्रीमियम मॉडल क्लॉविस 78,674 रुपये सस्ती हुई है. इसकी कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 21.50 लाख रुपये के बीच है.
Photo: kia.com
जीएसटी छूट का सबसे अधिक लाभ कंपनी की लग्जरी एमपीवी कर्निवल को मिलेगा. जिस पर लगभग 4.5 लाख रुपये तक की कटौती की गई है. इसकी कीमत 63.91 लाख रुपये से शुरू होती है.
Photo: kia.com