GST इम्पैक्ट! 18 हजार तक सस्ते हुए Activa और Shine जैसे स्कूटर-बाइक्स

11 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज यह घोषणा की है कि वह हाल ही में लागू किए गए GST दरों में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुँचाएगी. 

Honda का ऐलान

Photo: honda2wheelersindia.com

इसका असर कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो पर दिखेगा, जिसमें 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें और सभी स्कूटर शामिल हैं.

पूरे पोर्टफोलियो पर असर

Photo: honda2wheelersindia.com

बता दें कि, जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले के तहत टू-व्हीलर पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है.

GST का नया नियम

Photo: ITG

कंपनी का कहना है कि, अब मॉडल के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतों में अधिकतम 18,800 रुपये तक की बचत होगी. आइये देखें किस मॉडल पर कितनी कटौती की गई है.

18,800 रुपये तक की बचत

Photo: honda2wheelersindia.com

होंडा शाइन में कंपनी ने 98.98 सीसी का इंजन दिया है. 99 किग्रा की ये बाइक तकरीबन 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 68,862 रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 5,672 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Shine 100

शाइन 100 डीएक्स में भी 98.98 सीसी इंजन मिलता है. थोड़्रे प्रीमियम फीचर्स वाली ये बाइक 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 75,950 रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 6,256 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Shine 100 DX

इस बाइक में 123.94 सीसी इंजन दिया गया है. 113 किग्रा वजनी ये बाइक तकरीबन 55 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 85,590 रुपये है.

कटौती: 7,443 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Shine 125

इस बाइक में भी 123.94 सीसी इंजन ही दिया गया है. हालांकि इसका वजन 116 किग्रा है और ये 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 93,247 रुपये है.

कटौती: 8,447 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

SP125

होंडा लीवो में 109.51 सीसी इंजन दिया गया है. ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 84,176 रुपये है.

कटौती: 7,165 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Livo 110

होंडा डियो स्कूटर में कंपनी ने 109.51 सीसी इंजन दिया है. ये स्कूटर तकरीबन 50 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 75,025 रुपये है.

कटौती: 7,157 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Dio 110

डियो के इस मॉडल में 123.92 सीसी इंजन मिलता है. 105 किग्रा वजनी ये स्कूटर 45-50 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 92,217 रुपये है.

कटौती: 8,042 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Dio 125

देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा में 109.51 सीसी इंजन मिलता है. 106 किग्रा वजनी ये स्कूटर 60 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 81,045 रुपये है. 

कटौती: 7,874 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Activa 110

एक्टिवा के इस मॉडल में 123.92 सीसी इंजन मिलता है. 107 किग्रा वजनी ये स्कूटर 45-50 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 96,270 रुपये है.

कटौती: 8,259 रुपये

Photo: honda2wheelersindia.com

Activa 125