11 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज यह घोषणा की है कि वह हाल ही में लागू किए गए GST दरों में कटौती का पूरा लाभ अपने ग्राहकों तक पहुँचाएगी.
Photo: honda2wheelersindia.com
इसका असर कंपनी के पूरे पोर्टफोलियो पर दिखेगा, जिसमें 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलें और सभी स्कूटर शामिल हैं.
Photo: honda2wheelersindia.com
बता दें कि, जीएसटी काउंसिल के हालिया फैसले के तहत टू-व्हीलर पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है.
Photo: ITG
कंपनी का कहना है कि, अब मॉडल के आधार पर एक्स-शोरूम कीमतों में अधिकतम 18,800 रुपये तक की बचत होगी. आइये देखें किस मॉडल पर कितनी कटौती की गई है.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा शाइन में कंपनी ने 98.98 सीसी का इंजन दिया है. 99 किग्रा की ये बाइक तकरीबन 60 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 68,862 रुपये से शुरू होती है.
Photo: honda2wheelersindia.com
शाइन 100 डीएक्स में भी 98.98 सीसी इंजन मिलता है. थोड़्रे प्रीमियम फीचर्स वाली ये बाइक 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 75,950 रुपये से शुरू होती है.
Photo: honda2wheelersindia.com
इस बाइक में 123.94 सीसी इंजन दिया गया है. 113 किग्रा वजनी ये बाइक तकरीबन 55 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी शुरुआती कीमत 85,590 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
इस बाइक में भी 123.94 सीसी इंजन ही दिया गया है. हालांकि इसका वजन 116 किग्रा है और ये 65 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 93,247 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा लीवो में 109.51 सीसी इंजन दिया गया है. ये बाइक 70 किमी/लीटर का माइलेज देती है. इसकी कीमत 84,176 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
होंडा डियो स्कूटर में कंपनी ने 109.51 सीसी इंजन दिया है. ये स्कूटर तकरीबन 50 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 75,025 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
डियो के इस मॉडल में 123.92 सीसी इंजन मिलता है. 105 किग्रा वजनी ये स्कूटर 45-50 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 92,217 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा में 109.51 सीसी इंजन मिलता है. 106 किग्रा वजनी ये स्कूटर 60 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 81,045 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com
एक्टिवा के इस मॉडल में 123.92 सीसी इंजन मिलता है. 107 किग्रा वजनी ये स्कूटर 45-50 किमी/लीटर का माइलेज देता है. इसकी कीमत 96,270 रुपये है.
Photo: honda2wheelersindia.com