GST छूट के बाद Bajaj का ऐलान! इतनी सस्ती हुईं Pulsar और KTM जैसी बाइक्स

9 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

त्योहारी सीज़न से पहले बजाज ऑटो ने घोषणा की है कि वह हाल ही में हुई जीएसटी कटौती (GST Refoms) का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाएगी.

ग्राहकों को मिलेगा GST का लाभ

Video ITG

इसके तहत बजाज और केटीएम की मोटरसाइकिलें 20,000 रुपये तक और तीन-पहिया वाहन 24,000 तक सस्ती हो जाएंगी. नई दरें 22 सितंबर 2025 से देशभर की डीलरशिप पर लागू होंगी.

कीमतों में इतनी कटौती

Photo: ktm.com

कंपनी ने इस सुधार को "ऐतिहासिक" बताते हुए कहा कि, “यह कदम त्योहारी सीज़न से ठीक पहले ग्राहकों को अतिरिक्त सुविधा और राहत प्रदान करेगा.” 

त्योहारी सीजन से पहले राहत

Vikdeo: ITG

बजाज ऑटो के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, राकेश शर्मा ने कहा, “हम भारत सरकार के इस दूरदर्शी कदम का स्वागत करते हैं. इससे वाहन खरीदारी और भी किफायती होगी.”

त्योहारी सीजन से पहले राहत

Photo: bajajauto.com

हालांकि कंपनी ने इस बात की जानकारी नहीं दी है कि, किस मॉडल की कीमत में कितनी कटौती की जाएगी. लेकिन इस छूट में बजाज और केटीएम दोनों की बाइक्स शामिल हैं.

किस मॉडल पर कितनी कटौती?

Photo: bajajauto.com

बता दें कि, बजाज ऑटो और केटीएम के पोर्टफोलियो में तकरीबन 17 बाइक्स शामिल हैं. जिनमें Pulsar 125 बेस्ट सेलिंग मॉडल है, जिसकी कीमत 85,178 रुपये से शुरू होती है.

पोर्टफोलियो में दर्जनों बाइक्स

Photo: bajajauto.com

वहीं कम्यूटर सेग्मेंट Platina 110 दूसरी बेस्ट सेलिंग मॉडल है, जिसकी कीमत 74,771 रुपये से शुरू होती है. 

Bajaj Platina

Photo: bajajauto.com

इसके अलावा Pulsar 150 Pulsar और NS 160 भी अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर हैं. जिनकी कीमत क्रमश: 1.14 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये है.

Pulsar 150 और NS 160

Photo: bajajauto.com

KTM की बात करें तो, Duke 250 और Duke 390 इस ब्रांड की बेस्ट सेलिंग बाइक्स हैं. जिनकी कीमत क्रमश: 2.30 लाख रुपये और 2.97 लाख रुपये है.

KTM की मशहूर बाइक्स

Photo: bajajauto.com