16 September 2025
BY: Ashwin Satyadev
रॉयल एनफील्ड ने नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद अपने बाइक्स के दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है.
Photo: royalenfield.com
कंपनी ने अपने सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 से लेकर Goan Classic तक की कीमत में 20,000 रुपये तक की कटौती की है.
Photo: royalenfield.com
तो आइये देखें कौन सी बाइक कितनी सस्ती हुई है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
Photo: royalenfield.com
हंटर 350 के दाम में अधिकतम 14,867 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,37,640 रुपये हो गई है, जो पहले 1,49,900 रुपये थी.
Photo: royalenfield.com
बुलेट के दाम में अधिकतम 16,520 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,62,161 रुपये हो गई है, जो पहले 1,76,625 रुपये थी.
Photo: royalenfield.com
क्लासिक के टॉप वेरिएंट में 19,222 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,81,118 रुपये हो गई है, जो पहले 1,97,253 रुपये थी.
Photo: royalenfield.com
रॉयल एनफील्ड ने बीते कल नए Meteor को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,91,233 रुपये है. जो पहले 2,08,270 रुपये थी.
Photo: royalenfield.com
गोअन क्लासिक के दाम में अधिकतम 19,665 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 2,17,934 रुपये से शुरू होती है, जो पहले 2,37,351 रुपये थी.
Photo: royalenfield.com
यहां पर दाम में कटौती टॉप मॉडल के आधार पर दी गई है. जो रॉयल एनफील्ड द्वारा साझा की गई जानकारी पर आधारित है.
Photo: royalenfield.com