1.37 लाख में Hunter! 20,000 तक घटे RE की बाइक्स के दाम, देखें लिस्ट

16 September 2025

BY: Ashwin Satyadev

रॉयल एनफील्ड ने नए गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद अपने बाइक्स के दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है.

Royal Enfield का ऐलान

Photo: royalenfield.com

कंपनी ने अपने सबसे सस्ती बाइक Hunter 350 से लेकर Goan Classic तक की कीमत में 20,000 रुपये तक की कटौती की है. 

20,000 रुपये की कटौती

Photo: royalenfield.com

तो आइये देखें कौन सी बाइक कितनी सस्ती हुई है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

कौन सी बाइक कितनी सस्ती

Photo: royalenfield.com

हंटर 350 के दाम में अधिकतम 14,867 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 1,37,640 रुपये हो गई है, जो पहले 1,49,900 रुपये थी.

कटौती: 14,867 रुपये

Photo: royalenfield.com

Hunter 350

बुलेट के दाम में अधिकतम 16,520 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,62,161 रुपये हो गई है, जो पहले 1,76,625 रुपये थी.

कटौती: 16,520 रुपये

Photo: royalenfield.com

Bullet 350

क्लासिक के टॉप वेरिएंट में 19,222 रुपये की कटौती की गई है. इसकी शुरुआती कीमत 1,81,118 रुपये हो गई है, जो पहले 1,97,253 रुपये थी.

कटौती: 19,222 रुपये

Photo: royalenfield.com

Classic 350

रॉयल एनफील्ड ने बीते कल नए Meteor को लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,91,233 रुपये है. जो पहले 2,08,270 रुपये थी.

कटौती: 19,024 रुपये

Photo: royalenfield.com

Meteor 350

गोअन क्लासिक के दाम में अधिकतम 19,665 रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 2,17,934 रुपये से शुरू होती है, जो पहले 2,37,351 रुपये थी.

कटौती: 19,665 रुपये

Photo: royalenfield.com

Goan Classic

यहां पर दाम में कटौती टॉप मॉडल के आधार पर दी गई है. जो रॉयल एनफील्ड द्वारा साझा की गई जानकारी पर आधारित है. 

ध्यान दें...

Photo: royalenfield.com