24 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
जीएसटी रेट कट और फेस्टिव सीजन (नवरात्रि और दिवाली) के जबरदस्त कॉम्बो ने इंडियन ऑटो सेक्टर को तगड़ी रफ्तार दी है.
Photo: AI Generated
दो दिनों के धनतेरस ने तो कारों की बिक्री को दोगुना कर दिया है. जीएसटी रिफॉर्म के बाद सस्ती हुईं कारों पर मानों लोग टूट पड़े हों.
Photo: AI Generated
इस दौरान सभी वाहन निर्माताओं ने रिकॉर्डतोड़ बिक्री की है. लेकिन टाटा और मारुति ने तगड़ी रफ्तार पकड़ी है.
Photo: AI Generated
22 सितंबर (नया GST स्ट्रक्चर लागू होने के बाद) से शुरू हुए नवरात्रि और दिवाली तक टाटा मोटर्स ने केवल 30 दिनों में 1 लाख कारों की बिक्री की है.
Photo: ITG
वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस दौरान 3.50 लाख कारों की डिलीवरी की है.
Photo: ITG
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दौरान मारुति सुजुकी ने तकरीबन 4.5 लाख कारों की बुकिंग दर्ज की है.
Photo: ITG
अकेले धनतेरस के पहले दिन (शनिवार) को शाम 7 बजे तक मारुति ने 38,500 यूनिट्स की डिलीवरी कर ली थी. जो दिन खत्म होने तक 41,000 तक पहुंच गई.
Photo: Marutisuzuki.com
फेस्टीव सीजन में कारों की बिक्री के बारे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "GST छूट के बाद फेस्टीव सीजन में कारों की बिक्री दोगुनी हो गई है."
Photo: ITG
उन्होंने ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "GST दरों के लागू होने से लेकर दिवाली तक, पैसेंजर वाहनों की कुल रिटेल बिक्री 6.5 लाख से 7 लाख यूनिट्स के बीच रह सकती है."
Photo: PTI