24 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) में छूट के बाद वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों के दाम में भारी कटौती का ऐलान किया है.
Photo: PTI
GST कट के बाद चारपहिया से लेकर दोपहिया और मिडिल-क्लॉस परिवारों की पहली जरूरत 'स्कूटरों' के दाम में भारी गिरावट देखने को मिली है.
Video: ITG
जिसमें होंडा एक्टिवा से लेकर टीवीएस जुपिटर और सुजुकी एक्सेस जैसे बेस्ट सेलिंग मॉडल शामिल हैं. तो आइये देखें कौन सा स्कूटर कितना सस्ता हुआ है.
Photo: AI Generated
जुलाई में एनटॉर्क 26,258 यूनिट के साथ पांचवे नंबर पर थी. GST छूट के बाद इसकी शुरुआती कीमत रुपये 80,900 रुपये हो गई है, जो पहले 88,142 रुपये थी.
Photo: tvsmotor.com
होंडा डियो 27,951 यूनिट के साथ चौथे नंबर पर रहा है. अब ये स्कूटर 68,846 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है, जो पहले 75,026 रुपये था.
Photo: honda2wheelersindia.com
68,172 यूनिट के साथ एक्सेस थर्ड बेस्ट सेलिंग स्कूटर रहा है. ये स्कूटर अब 93,877 रुपये में आएगा, जिसकी कीमत पहले 1,02,400 रुपये थी.
Photo: suzukimotorcycle.co.in
जुलाई में जुपिटर के 1,24,876 यूनिट बिके थे और ये दूसरे नंबर पर रहा. इसकी शुरुआती कीमत अब 74,600 रुपये हो गई है, जो पहले 81,211 रुपये थी.
Photo: tvsmotor.com
देश के बेस्ट सेलिंग स्कूटर एक्टिवा के कुल 2,37,413 यूनिट बिके. इसकी शुरुआती कीमत 74,369 रुपये हो गई है, जो पहले 81,045 रुपये थी.
Photo: honda2wheelersindia.com