15 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
GST छूट को ऑटो सेक्टर के लिए वरदान की तरह माना जा रहा है. नए स्लैब स्ट्रक्चर के चलते ज्यादातर कार कंपनियों ने कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.
Video: ITG
बीता अगस्त बिक्री के मामले में औसत दर्जे का रहा है. लेकिन कुछ कारों ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. अब इन कारों की कीमतों में छूट की भी घोषणा कर दी गई हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
22 सितंबर को नए GST स्लैब के बाद इन कारों की डिमांड और भी बढ़ेगी. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट और उनके दाम में होने वाली कटौती.
Photo: Kia.com
टाटा नेक्सन पांचवे पायदान पर रही है. अगस्त में इसके 14,004 यूनिट बेचे गए हैं. GST छूट के बाद इसकी कीमत में सबसे ज्यादा 1.55 लाख तक की कटौती की गई है.
Photo: Cars.tatamotors.com
14,552 यूनिट के साथ मारुति वैगनआर अगस्त में चौथी बेस्ट सेलिंग का रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत में 50-64 हजार रुपये की कटौती की जाएगी.
Photo: Marutisuzuki.com
हुंडई क्रेटा अगस्त में 15,924 यूनिट के साथ तीसरे पायदान पर रही है. इस मिड-साइज एसयूवी की कीमत में 72,145 रुपये तक की कटौती का ऐलान किया गया है.
Photo: Hyundai.com
मारुति डिजायर दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके 16,509 यूनिट बेचे गए हैं. इस सेडान की कीमत में 58-84 हजार रुपये तक की कटौती संभावित है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति अर्टिगा 18,445 यूनिट के साथ बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इस एमपीवी की कीमत में 36-42 हजार रुपये तक की कटौती होने की उम्मीद है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में बताई गई कटौती मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है.
Photo: ITG