पूरा होगा Defender का ड्रीम! कंपनी ने 30 लाख रुपये तक घटाई कारों की कीमत

10 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) ने जीएसटी 2.0 रिफॉर्म का स्वागत करते हुए अपने पूरे पोर्टफोलियो में भारी-भरकम में कटौती का ऐलान किया है. 

GST का पूरा लाभ

Photo: Landrover.in

अब ग्राहक कंपनी की एसयूवी और लग्ज़री कारों पर 4.5 लाख रुपये से लेकर 30.4 लाख रुपये तक की कीमत कटौती का फायदा उठा सकते हैं.

30 लाख रुपये तक की कटौती

Photo: Landrover.in

अब 4 मीटर से लंबी और लग्ज़री कारों को 40% जीएसटी दायरे में रखा गया है. जिन पर पहले 28% जीएसटी और 22% सेस लगता है. जिसके बाद कारों पर कुल टैक्स 50% तक पहुंच जाता था.

क्या है नया नियम

Photo: ITG

GST स्ट्रक्चर में हुए इस बदलाव ने रेंज रोवर, डिफेंडर और डिस्कवरी जैसी प्रीमियम एसयूवी मॉडलों को और भी किफायती बना दिया है.

सस्ती होंगी लग्ज़री कारें

Photo: Landrover.in

तो आइये देखें जगुआर लैंड रोवर के पोर्टफोलियो में आने वाली किस कार की कीमत पर कितनी कटौती की गई है.

किस कार पर कितनी कटौती?

Photo: Landrover.in

कंपनी के पोर्टफोलियो में सबसे बड़ा लाभ रेंज रोवर (Range Rover) को मिला है, जिसकी कीमत अब 4.6 लाख रुपये से लेकर 30.4 लाख रुपये तक घटाई गई है. 

30.4 लाख तक की कटौती

Photo: Landrover.in

Range Rover

वहीं, भारतीय बाज़ार में बेहद लोकप्रिय डिफेंडर (Defender) की कीमतों में 7 लाख रुपये से 18.6 लाख रुपये तक की कटौती का ऐलान किया गया है.

18.6 लाख तक की कटौती

Photo: Landrover.in

Defender

इसके अलावा अपने पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर डिस्कवरी (Discovery) की कीमतों में भी 4.5 लाख रुपये से 9.9 लाख रुपये तक की कटौती की गई है.

9.9 लाख तक की कटौती

Photo: Landrover.in

Discovery

जगुआर लैंड रोवर ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि, कारों की कीमत में ये कटौती अभी सी दिए जा रहे हैं. यानी इसके लिए ग्राहकों को 22 सितंबर तक का इंतजार नहीं करना होगा.

कब लागू होगी कटौती?

Photo: Landrover.in

बता दें कि, केंद्रीय वित्त मंत्री ने हाल ही में हुए जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कहा था कि, आगामी 22 सितंबर 2025 से नए जीएसटी स्लैब (5% और 18%) को लागू किया जाएगा.

सरकार का ऐलान

Photo: PTI