GST छूट का मेगा-इम्पैक्ट! दो-चार लाख नहीं... पूरे 21,00,000 रुपये सस्ती हुई ये कार

9 September 2025

BY: Aaj Tak Auto

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव करते हुए कहा है कि, अब केवल दो स्लैब (5% और 18%) ही रहेंगे.

GST स्ट्रक्चर में बदलाव

Photo: ITG

1200 सीसी पेट्रोल और 1500 सीसी डीजल इंजन से कम और 4 मीटर से छोटी कारों पर अब 18% जीएसटी लगेगी. जो पहले 28% जीएसटी के दायरे में आती थीं.

छोटी कारों पर 18% जीएसटी

Video: ITG

वहीं 4 मीटर से लंबी लग्ज़री कारों पर अब केवल 40% जीएसटी लगेगी. जिन पर पहले 28% जीएसटी और 22% सेस के साथ कुल 50% टैक्स लगता था.

लग्ज़री कारों पर 40% जीएसटी

Photo: ITG

GST स्ट्रक्चर में हुए इस बदलाव के चलते लग्ज़री कारें भी काफी सस्ती हो गई हैं. अब टोयोटा के लग्ज़री ब्रांड Lexus ने भी कारों की कीमत में 21 लाख रुपये तक कटौती का ऐलान किया है.

21 लाख रुपये तक घटे दाम

Photo: lexusindia.co.in

यदि आप भी एक लग्ज़री और पावरफुल कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह बेहतर मौका है. तो आइये देखें किन कारों पर कितनी छूट मिलेगी- 

कार खरीदने का बेहतर मौका

Photo: lexusindia.co.in

लेक्सस की हाइब्रिड सेडान कार की कीमत 64 लाख रुपये से शुरू होती है. इस 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इस कार की कीमत पर 1.47 लाख रुपये की कटौती की गई है.

कटौती: 1.47 लाख

Photo: lexusindia.co.in

ES 300h

लेक्सस ने अपने कॉम्पैक्ट लग्ज़री एसयूवी NX सीरीज की कीमत में पूरे 1.58 लाख की कटौती का ऐलान किया है. इसकी कीमत 71.88 लाख रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 1.58 लाख

Photo: lexusindia.co.in

NX 350h

वहीं मिड-साइज लग्ज़री एसयूवी RX सीरीज की कीमत 98.19 लाख रुपये से शुरू होती है. 2.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये SUV अब 2.10 लाख रुपये सस्ती हो गई है. 

कटौती: 2.10 लाख

Photo: lexusindia.co.in

RX 350h

लेक्सस की हाइब्रिड लग्ज़री एसयूवी RX 500h की कीमत में 2.58 लाख लाख रुपये की कटौती की गई है. इसकी कीमत 1.21 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 2.58 लाख

Photo: lexusindia.co.in

RX 500h

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के बीच मशहूर कंपनी के फ्लैगशिप लग्ज़री एमपीवी की कीमत में 5.77 लाख रुपये कटौती की गई है. इसकी कीमत 2.20 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 5.77 लाख

Photo: lexusindia.co.in

LM 350h

लेक्सस ने सबसे बड़ी कटौती अपने फुल-साइज एसयूवी LX 500d में की है. ये एसयूवी 20.80 लाख रुपये सस्ती हो गई है. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

कटौती: 20.80 लाख

Photo: lexusindia.co.in

LX 500d