5 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी स्लैब में किए गए बदलाव का असर कार बाजार पर खूब देखने को मिलेगा. कई कारें हैं जिनकी कीमतों में भारी कटौती होगी.
Video: ITG
सरकार का कहना है कि, 1200 सीसी तक के पेट्रोल इंजन, 1500 सीसी तक के डीजल इंजन और 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों पर केवल 18% जीएसटी लगेगी.
Photo: Freepik
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद कहा कि, "नए जीएसटी रेट आगामी 22 सितंबर से लागू होंगे."
Photo: PTI
यदि आप भी इस दिवाली कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये बेहतर मौका है. आइये जानें किन कारों की कीमत में कितनी कटौती होने की संभावना है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति स्विफ्ट पर 18% जीएसटी लागू होने के बाद इसकी कीमत 5.78 लाख से 8.59 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इस कार पर 70 हजार से 1 लाख रुपये की कटौती संभावित है.
Photo: Marutisuzuki.com
वैगनआर की कीमत में 65 हजार से 85 हजार रुपये की कटौती की उम्मीद है. नए जीएसटी दर के लागू होने के बाद इसकी कीमत 5.15 लाख से 6.78 लाख रुपये हो सकती है.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा टिएगो की खरीद पर ग्राहक तकरीबन 55 हजार से 94 हजार तक की कटौती का लाभ उठा सकेंगे. इसकी कीमत 4.45 लाख से 7.61 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Photo: Cars.tatamotors.com
हुंडई की प्रीमियम हैचबैक आई 20 के दाम भी तकरीबन 1 लाख रुपये तक कम हो सकते हैं. इसकी कीमत 6.60 लाख रुपये से 10.30 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
Photo: Hyundai.com
मारुति डिजायर की कीमत में भी तकरीबन 60 हजार से 80 हजार रुपये की कटौती हो सकती है. इसकी कीमत 6.20 लाख से 9.40 लाख रुपये के बीच संभावित है.
Video: Insta/@marutisuzukiofficial
कारों की नई कीमतों का ऐलान नए जीएसटी स्लैब के लागू होने के बाद किया जाएगा. ये प्राइसिंग शुरुआती गणनाओं पर आधारित है, इसमें भिन्नता संभव है.
Photo: Freepik