400-500 छोड़िए, आ गई 2,100KM रेंज वाली हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार, 19 जून को होगी लॉन्च

17 June 2025

BY: Ashwin Satyadev

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. पारंपरिक फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर निर्भरता कम करने के लिए दुनिया की कई दूसरे पावरट्रेन ऑप्शन पर भी फोकस कर रही हैं.

बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की मांग

इस मामले में इलेक्ट्रिक व्हीकल और हाइब्रिड वाहनों को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है. EV इंडस्ट्री में चीन की कंपनियां तेजी से ग्रोथ करती नज़र आ रही हैं. 

EV इंडस्ट्री में चीन की कंपनियां

ऐसी ही एक कंपनी है गिली (Geely) जिसने अपनी आने वाली नई हाइब्रिड सेडान गैलेक्सी ए7 ईएम-आई (Galaxy A7 EM-i) की पहली तस्वीरों को जारी किया है. 

Geely

Credit: Geely

जानकारी के अनुसार कंपनी इस मिड-साइज़ प्लग-इन हाइब्रिड कार को आगामी 19 जून को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी. ये गैलेक्सी लाइनअप की नई कार होगी.

Geely Galaxy A7 EM-i

Credit: Geely

जानकारी के अनुसार कंपनी इस मिड-साइज़ प्लग-इन हाइब्रिड कार को आगामी 19 जून को आधिकारिक तौर पर पेश करेगी. ये गैलेक्सी लाइनअप की नई कार होगी.

19 जून को होगी लॉन्च

Credit: Geely

इस सेडान कार में कंपनी ने लीशेन EM-i सुपर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल किया है. जिसको लेकर दावा है कि ये कार 2,100 किमी से अधिक की रेंज देगी.

सुपर इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम

Credit: Geely

उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक ये सेडान कार बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. तो आइये देखें कैसी है ये प्लग-इन हाइब्रिड सेडान कार.

साल के अंत तक बिकेगी कार

Credit: Geely

Galaxy A7 EM-i में 1.5-लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन दिया जा रहा है. इसके अलावा कार में 175 किलोवाट का P3 इलेक्ट्रिक मोटर भी मिलता है. 

1.5-लीटर का हाइब्रिड इंजन 

Credit: Geely

EM-i हाइब्रिड सिस्टम से लैस इस कार को लेकर गीली का दावा है कि, ये कार केवल 7.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है.

7.1 सेकंड में रफ्तार

Credit: Geely

जहां तक माइलेज की बात है तो ये कार 100 किमी की दूरी तय करने के लिए 2.65 लीटर फ़्यूल (पेट्रोल) की खपत करेगी.

धांसू है माइलेज

Credit: Geely

यानी भारतीय बाजार के अनुसार ये कार 237 रुपये में (95 रुपये प्रतिलीटर पेट्रोल की दर से) तकरीबन 100 किमी तक का सफर कर सकेगी.

237 रुपये में 100 किमी

Credit: Geely

Galaxy A7 EM-i में तीन कॉन्फ़िगरेशन में लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी का ऑप्शन दिया गया है. जिसमें 8.5 kWh, 18.4 kWh, और 18.99 kWh शामिल हैं.

3 कॉन्फ़िगरेशन में बैटरी ऑप्शन

Credit: Geely

कंपनी का कहना है कि EM-i प्लेटफ़ॉर्म में इंटेलिजेंट एनर्जी मैनेजमेंट एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया गया है. जो बैटरी का लाइफस्पैन बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

इंटेलिजेंट एनर्जी मैनेजमेंट 

Credit: Geely

गैलेक्सी A7 EM-i में पूरी तरह से कवर्ड फ्रंट ग्रिल है, जो गैलेक्सी रेंज की खासियत है. साथ ही इसमें पूरी चौड़ाई वाली LED हेडलाइट स्ट्रिप भी दी गई है.

कैसा है डिज़ाइन

Credit: Geely

निचले फ्रंट बंपर में ट्रेपेज़ॉइडल एयर इनलेट और सिल्वर क्रोम एक्सेंट शामिल हैं, जबकि पीछे की तरफ़ एक मिनिमलिस्ट लाइट बार दिया गया है.

फ्रंट फेस

Credit: Geely

साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,918 मिमी, चौड़ाई 1,905 मिमी और ऊंचाई 1,495 मिमी है, तथा इसका व्हीलबेस 2,845 मिमी है. 

कार की साइज

Credit: Geely

इसके केबिन में 15.4 इंच की फ्लोटिंग सेंट्रल स्क्रीन, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और डुअल-स्पोक मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.

कैसा है केबिन

Credit: Geely

सेंटर कंसोल में कॉलम-माउंटेड गियर सिलेक्टर, वायरलेस फ़ोन चार्जिंग पैड, कवर्ड स्टोरेज कम्पार्टमेंट और मीडिया और कम्फर्ट सेटिंग्स के लिए फिजिकल कंट्रोल एरिया है.

कैसा है केबिन

Credit: Geely