30 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
हवा में उड़ने वाली फ्लाइंग कारें अब केवल कोरी कल्पना मात्र नहीं हैं. दुनिया की पहली फ्लाइंग कार के टेस्टिंग ऑपरेशन की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच गई है.
Photo: alef.aero
सैन माटेओ स्थित कंपनी Alef Aeronautics ने कैलिफोर्निया के हाफ मून बे और हॉलीस्टर एयरपोर्ट के साथ समझौता किया है.
Photo: alef.aero
इस समझौते के तहत कंपनी अपनी फ्लाइंग कार का परीक्षण अन्य विमानों के साथ मिलकर करेगी.
Photo: alef.aero
Alef की यह कार सड़क पर चलने के साथ-साथ वर्टिकल टेक-ऑफ यानी सीधे ऊपर उठकर उड़ान भरने की क्षमता भी रखती है.
Photo: alef.aero
कंपनी ने इस साल की शुरुआत में एक वीडियो जारी किया था. जिसमें ‘अल्ट्रालाइट’ वर्ज़न की मॉडल A फ्लाइंग कार को दूसरी गाड़ी के ऊपर से उड़ते हुए दिखाया गया था.
Photo: alef.aero
कंपनी अब सिलिकॉन वैली के दोनों हवाई अड्डों से परीक्षण शुरू करने जा रही है. इस दौरान यह परखा जाएगा कि फ्लाइंग कार एयर ट्रैफिक में अन्य विमानों के साथ किस तरह तालमेल बिठाती है.
Photo: alef.aero
Alef का मानना है कि भविष्य में ये दोनों हवाई अड्डे फ्लाइंग कारों के लिए बेस स्टेशन की भूमिका भी निभा सकते हैं.
Photo: alef.aero
कंपनी की योजना पहले मॉडल ज़ीरो अल्ट्रालाइट से शुरुआत करने की है. इसके बाद अन्य मॉडल ज़ीरो वर्ज़न तथा कमर्शियल मॉडल A को भी मार्केट में उतारने की तैयारी है.
Photo: alef.aero
एलेफ़ एयरोनॉटिक्स पिछले एक दशक से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है. टेस्टिंग के बाद ही इस कार के 400 यूनिट बुक किए गए थें.
Photo: alef.aero
हाल ही में कंपनी ने दावा किया था कि, इसके 3,400 से अधिक प्री-ऑर्डर बुक कर लिए गए हैं. जिनकी कुल कीमत लगभग 1 बिलियन डॉलर है.
Photo: alef.aero
Alef Model A 'अल्ट्रालाइट' कैटेगरी में आती है और ये दुनिया की पहली रोड-लिगल पैसेंजर कार है जो सड़क पर चलने के साथ ही हवा में भी उड़ान भर सकती है.
Photo: alef.aero
चूँकि इसे 'अल्ट्रालाइट' कैटेगरी में रखा गया है इसलिए इसे कानूरी रूप से हवा में उड़ान भरने में किसी तरह के सर्टिफिकेशन की जरूरत नहीं है.
Photo: alef.aero
इसमें बोनट और बूट में प्रोपेलर दिया गया है जो इसे किसी भी समय उड़ान भरने की सुविधा देता है. इस भारी ट्रैफिक जाम से बचने के लिए बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
Photo: alef.aero