आ गई बाइक से भी हल्की Flying Car! नहीं चाहिए पायलट लाइसेंस, कीमत है इतनी

8 December 2025

BY: Ashwin Satyadev

कभी साइंस फिक्शन फिल्मों में दिखने वाली उड़ने वाली कारें अब हकीकत की ज़मीन पर उतरती दिख रही हैं. 

हकीकत होती फ्लाइंग कारें

Video: pivotal.aero

शहरी भीड़ से निजात दिलाने के लिए बनाए जा रहे eVTOL यानी इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग एयरक्राफ्ट तेजी से चर्चा में हैं. 

चर्चा में हैं ये कार

Photo: pivotal.aero

इसी रेस में अमेरिका की एविएशन स्टार्टअप पिवोटल ने सिंगल सीट वाला बेहद हल्का और फ्यूचरिस्टिक हवा में उड़ने वाला वाहन पेश किया है. 

स्टार्टअप ने पेश की यूनिक कार

Video: pivotal.aero

इस फ्लाइंग कार को उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है. इसकी कीमत करीब 1.6 करोड़ रुपये है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

कीमत है इतनी

Video: pivotal.aero

यह उड़ने वाली कार इतनी हल्की है कि कई प्रीमियम मोटरसाइकिलों से भी कम वजन रखती है. बिना सेफ्टी इक्विपमेंट के इसका वजन महज 115 किलोग्राम है. 

बाइक से भी हल्की

Photo: pivotal.aero

कम वजन के वजह से यह अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अल्ट्रा-लाइट कैटेगरी में आती है. इसी नियम के चलते कंपनी तेज़ी से डिज़ाइन, टेस्टिंग और डेवलपमेंट कर रही है.

अल्ट्रा-लाइट कैटेगरी

Photo: X/@pivotalaero1

पारंपरिक विमानों को उड़ान भरने के लिए रनवे चाहिए होता है, जबकि eVTOL हेलीकॉप्टर की तरह सीधा अपनी जगह से ही ऊपर उठता है. 

eVTOL क्या है

Photo: X/@pivotalaero1

पिवोटल के इस विमान में 8 इलेक्ट्रिक प्रोपेलर लगाए गए हैं. कंपनी का दावा है कि अगर इनमें से एक प्रोपेलर भी फेल हो जाए, तब भी विमान सुरक्षित उड़ान भर सकता है. 

8 इलेक्ट्रिक प्रोपेलर

Photo: X/@pivotalaero1

इसे उड़ाने के लिए साधारण कॉकपिट दिया गया है. पायलट एक सिंगल जॉयस्टिक और थंब कंट्रोल के जरिए इसे ऑपरेट कर सकता है. 

आसान कंट्रोल

Photo: X/@pivotalaero1

टेकऑफ और लैंडिंग की जिम्मेदारी पिवोटल के सॉफ्टवेयर खुद संभालते है. इसमें लगे सेंसर हवा की रफ्तार, दबाव और लोकेशन पर नजर रखते हैं. 

सॉफ्टवेयर और सेंसर

Photo: X/@pivotalaero1

कंपनी के मुताबिक, इसे खरीदने वाले हर व्यक्ति को उड़ान से पहले दो हफ्ते के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा, जिसमें सिम्युलेटर सेशन भी शामिल हैं.

दो हफ्ते की ट्रेनिंग

Video: pivotal.aero

इसमें लाइटिंग सिस्टम नहीं है, कम्युनिकेशन रेडियो नहीं है और वो अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम भी नहीं हैं, जो आमतौर पर सर्टिफाइड विमानों में मिलते हैं. 

नहीं हैं ये फीचर्स

Photo: X/@pivotalaero1

इसका नतीजा यह है कि उड़ान का समय करीब 20 मिनट या लगभग 32 किलोमीटर तक ही सीमित होकर रह गया है.

कितनी है रेंज

Photo: X/@pivotalaero1

 इस तरह के विमानों को भीड़भाड़ वाले इलाकों के ऊपर उड़ाने की इजाजत नहीं होती. यानी शहरों और कस्बों के ऊपर इसकी उड़ान लगभग प्रतिबंधित है. 

कहां उड़ सकती है यह कार

Photo: X/@pivotalaero1

लेकिन करीब 1.6 करोड़ रुपये की कीमत पर यह एक पर्सनल फ्लाइंग मशीन के रूप में एविएशन की नई सोच को जरूर दिखाती है.

एक नई सोच

Video: X/@pivotalaero1