13 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
जब आप अपनी पहली कार खरीदने की प्लानिंग करते हैं तो आप अपनी पसंद और बजट के अनुसार महंगी कार लेने का विकल्प भी रख सकते हैं.
Photo: Freepik
लेकिन अधिकतर लोग हैचबैक और कॉम्पैक्ट कारों को ही प्राथमिकता देते हैं. क्योंकि ये कार कीमत में कम होने के साथ-साथ लो-मेंटनेंस होती हैं.
Photo: Mgmotor.in
आमतौर पर फर्स्ट टाइम कार बायर्स के पास ड्राइविंग का अनुभव सीमित होता है, ऐसे में कम कीमत और छोटी साइज की कार चुनना ज्यादा समझदारी होती है.
Photo: Getty
ऐसी कारें न सिर्फ लो-मेंटेनेंस होती हैं, बल्कि उनका कॉम्पैक्ट साइज भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्राइविंग को आसान बनाता है.
Photo: PTI
तो आइये देखें मौजूदा समय में फर्स्ट-टाइम कार खरीदने वालों के लिए कौन से बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं-
Video: ITG
मारुत स्विफ्ट में 1.2 लीटर का नया 'Z' सीरीज इंजन दिया गया है. जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 25 किमी/लीटर का माइलेज देगी.
Photo: Marutisuzki.com
टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ CNG में भी आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
हुंडई आई10 में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 18 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट तकरीबन 27 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Hyundai.com
टाटा टिएगो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये कार 18 किमी/लीटर और इसका CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
वैगनआर 1.0 लीटर और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी और CNG वेरिएंट 33.48 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति ऑल्टो के10 में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 33 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com