फरहान अख्तर की दिवाली हुई ‘मेबैक’ स्पेशल! खरीदी करोड़ों की लग्ज़री SUV

24 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

दिवाली के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक और गायक फरहान अख्तर ने अपने कार कलेक्शन में एक और इजाफा किया है.

बढ़ाया कार कलेक्शन

Photo: Insta/@faroutakhtar

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फरहान ने इस दिवाली नई लग्ज़री कार Mercedes-Maybach GLS600 खरीदी है, जिसकी कीमत 3.15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

फरहान ने खरीदी ये धांसू कार

Photo: mercedes-benz.co.in

मुंबई के बांद्रा इलाके में फरहान अख्तर को उनकी नई ग्रीन मेबैक के साथ स्पॉट किया गया है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.

कार के साथ हुए स्पॉट

Photo: YT/Buzzzooka Scrolls

बजूका स्क्रॉल नामक यूट्यूब चैनल ने भी एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें फरहान को गाड़ी से उतरते हुए देखा जा सकता है. 

खुद कार चलाकर पहुंचे ऑफिस

Photo: YT/Buzzzooka Scrolls

वीडियो में कार के फ्रंट ग्रिल पर फूलों की माला लगी हुइ दिखाई दे रही है, जिससे साफ झलकता है कि शायद उन्होंने इसे डीलरशिप से सीधा अपने ऑफिस तक ड्राइव किया है.

फूलों से सजी कार

Photo: YT/Buzzzooka Scrolls

वीडियो में फरहान के साथ उनकी पत्नी शिबानी दांडेकर भी मौजूद थीं. बांद्रा स्थित अपने ऑफिस पहुंचने पर फरहान ने पपराजी का अभिवादन किया और पोज़ दिएं. 

पत्नी शिबानी दांडेकर भी साथ

Photo: YT/Buzzzooka Scrolls

Mercedes-Maybach GLS600 फिलहाल भारत में सबसे मशहूर और महंगी लग्जरी SUVs में से एक मानी जाती है. 

मशहूर लग्ज़री कार

Photo: mercedes-benz.co.in

कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) के तौर पर आने वाली यह कार दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एक है 600 4मैटिक (बेस मॉडल) और दूसरा है 600 नाइट सीरीज (टॉप मॉडल).

दो वेरिएंट में आती है कार

Photo: mercedes-benz.co.in

इसमें 4.0 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 560 बीएचपी की पावर और 730 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है.

4.0 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन

Photo: mercedes-benz.co.in

क्लॉसिकल डिज़ाइन के साथ आने वाली इस एसयूवी में बड़े क्रोम ग्रिल, B-पिलर पर क्रोम एक्सेंट्स और D-पिलर पर मशहूर Maybach लोगो दिया गया है.

क्लॉसिकल डिज़ाइन

Photo: mercedes-benz.co.in

केबिन में नप्पा लेदर, वुड व एल्युमिनियम ट्रिम और एक 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें 27-स्पीकर बर्मेस्टर साउंड सिस्टम भी मिलता है.

शानदार है केबिन

Photo: mercedes-benz.co.in

इस कार में मसाज सीटें, वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और अडैप्टिव एयर सस्पेंशन जैसी सुविधाएँ दी गई हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: mercedes-benz.co.in

इसके अलावा रियर सीट (पिछले हिस्से में) इंफोटेनमेंट सिस्टम, शैंपेन ग्लास और रेफ्रिजरेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

मिलते हैं ये फीचर्स

Photo: mercedes-benz.co.in