2 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
दुनिया के कार बाजार को इलेक्ट्रिफाइड करने में जुड़े Tesla के प्रमुख एलन मस्क को लग्ज़री और यूनिक कारों का शौक है.
Photo: wikipedia.org
लेकिन क्या आप जानते हैं टेस्ला इंक, स्पेसएक्स और सोशल नेटवर्किंग साइट 'X' (पूर्व में ट्विटर) जैसी कंपनियों को लीड करने वाले मस्क किस कार से चलते हैं.
Photo: Reuters
मस्क की ही तरह उनका कार कलेक्शन भी बेहद यूनिक हैं. यहां तक की उनके द्वारा चलाई हुई एक कार तो इस समय में स्पेस में घूम रही है. तो आइये देखें लिस्ट-
Photo: Reuters
एलन मस्क की ऑटोमोबाइल कलेक्शन की शुरुआत इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार से होती है, जो टेस्ला की पहली प्रोडक्शन कार थी.
Photo: wikipedia.org
Photo: wikipedia.org
मस्क के कलेक्शन में ये हाई-परफ़ॉर्मेंस इलेक्ट्रिक सेडान भी शामिल है. इसकी तेज़ स्पीड और लंबी दूरी की क्षमता इसे उनकी पसंदीदा गाड़ियों में से एक बनाती है.
Photo: ev-database.org
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क अपने कंपनी की मशहूर कार Model X का भी उपयोग करते हैं. इसके “फाल्कन-विंग” डोर्स और बड़ा केबिन इसे बेहतरीन बनाते हैं.
Photo: Tesla.com
मस्क ने शुरुआती दिनों में इस करोड़ों डॉलर की सुपरकार को खरीदा था. एक बार उनका इसी कार से एक्सीडेंट भी हुआ था. बाद में उन्होंने इसे नीलामी में बेच दिया.
Photo: rmsothebys.com
जगुआर ई-टाइप मस्क का बचपन का सपना थी. 4.2 लीटर, 6-सिलिंडर इंजन वाली इस कार को खुद एंजो फेरारी ने “सबसे खूबसूरत कार” कहा था.
Photo: motorbiscuit.com
यह वही कार है जिसे जेम्स बॉन्ड की फिल्म The Spy Who Loved Me में सबमरीन की तरह उपयोग किया गया था. मस्क ने इसे 2013 में नीलामी में खरीदा था.
Photo: 007.com
मस्क के कलेक्शन में एक 4-डोर सेडान भी है, जिसे Hamann ने मॉडिफाई किया था. कहा जाता है कि ये 600 हॉर्सपावर तक ट्यून किया गया था, 322 किमी/घंटा की पकड़ सकती है.
Photo: fortune.com