SUV जैसी ताकत... फीचर्स हैं कमाल! लॉन्च हुई 1,158 सीसी की बाइक

31 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

डुकाटी इंडिया ने भारतीय सुपरबाइक बाजार में अपनी नई स्पोर्ट क्रूजर मोटरसाइकिल XDiavel V4 लॉन्च कर किया है. 

Ducati XDiavel V4

Photo: ducati.com

MotoGP से इंस्पायर्ड तकनीक और V4 इंजन की ताकत के साथ XDiavel V4 भारतीय सड़कों पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है.

MotoGP से इंस्पायर्ड

Photo: Insta/@ducati

इस बाइक में कंपनी ने 1,158 सीसी का V4 Granturismo इंजन दिया है, जो 168 बीएचपी की पावर और 126 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

1,158 सीसी का इंजन

Photo: ducati.com

इस बाइक में MotoGP से लिया गया काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट दिया गया है, जो जाइरोस्कोपिक इफेक्ट को कम कर हैंडलिंग को और बेहतर बनाता है. 

बेहतर हैंडलिंग

Photo: Insta/@ducati

इसके अलावा सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कम रेव्स पर और स्टैंडस्टिल स्थिति में रियर सिलेंडर बैंक को बंद कर देती है. 

बेहतर माइलेज

Photo: Insta/@ducati

229 किग्रा कर्ब वेट के साथ यह बाइक पिछले XDiavel 1260 S से 6 किग्रा हल्की है. ये बाइक 3 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. 

3 सेकंड में रफ्तार

Video: ducati.com

ब्रेकिंग के लिए इसमें 330 मिमी डिस्क और बर्मो स्टाइलेमा कैलिपर्स दिए गए हैं, जो 11.5 m/s² की पीक डीसलरेशन क्षमता देते हैं.

ब्रेकिंग

Photo: ducati.com

बाइक में 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट के साथ ABS कॉर्नरिंग, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर लॉन्च और क्विक शिफ्ट अप डाउन जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

एडवांस इलेक्ट्रॉनिक्स

Photo: ducati.com

इसमें तीन पावर मोड और चार राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें स्पोर्ट, टूअरिंग, अर्बन और वेट (गिली सड़क के लिए) मोड्स शामिल हैं.

राइडिंग मोड्स

Photo: ducati.com

XDiavel V4 की सीट हाइट 770 मिमी रखी गई है, जिससे यह ज्यादा राइडर्स के लिए कम्फर्टेबल राइड देती है.

एर्गोनॉमिक्स पर खास ध्यान

Photo: ducati.com

पीछे के सस्पेंशन ट्रैवल को पिछले मॉडल की तुलना में 25 मिमी बढ़ाया गया है. पैसेंजर सीट अब 30% चौड़ी, 50% लंबी और 25 मिमी ज्यादा मोटी है.

चौड़ी सीट

Photo: ducati.com

इस मोटरसाइकिल में 6.9 इंच का TFT कलर डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए स्मार्टफोन पेयरिंग की सुविधा मिलती है. 

डिजिटल डिस्प्ले और कनेक्टिविटी

Photo: ducati.com

इसके अलावा कम्फर्ट सीट, लोअर सीट, होमोलोगेटेड एग्जॉस्ट, सिंगल-सीटर टेल फेयरिंग, कार्बन पार्ट्स, फोर्ज्ड रिम्स और कलर्ड ब्रेक कैलिपर्स जैसे कस्टम ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.

कीमत है इतनी

Photo: ducati.com

इसके Burning Red वेरिएंट की कीमत 30,88,700 रुपये और Black Lava वेरिएंट की कीमत 31,19,700 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. 

कीमत है इतनी

Photo: ducati.com