31 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
डुकाटी इंडिया ने भारतीय सुपरबाइक बाजार में अपनी नई स्पोर्ट क्रूजर मोटरसाइकिल XDiavel V4 लॉन्च कर किया है.
Photo: ducati.com
MotoGP से इंस्पायर्ड तकनीक और V4 इंजन की ताकत के साथ XDiavel V4 भारतीय सड़कों पर दमदार मौजूदगी दर्ज कराने को तैयार है.
Photo: Insta/@ducati
इस बाइक में कंपनी ने 1,158 सीसी का V4 Granturismo इंजन दिया है, जो 168 बीएचपी की पावर और 126 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: ducati.com
इस बाइक में MotoGP से लिया गया काउंटर-रोटेटिंग क्रैंकशाफ्ट दिया गया है, जो जाइरोस्कोपिक इफेक्ट को कम कर हैंडलिंग को और बेहतर बनाता है.
Photo: Insta/@ducati
इसके अलावा सिलेंडर डीएक्टिवेशन टेक्नोलॉजी दी गई है, जो कम रेव्स पर और स्टैंडस्टिल स्थिति में रियर सिलेंडर बैंक को बंद कर देती है.
Photo: Insta/@ducati
229 किग्रा कर्ब वेट के साथ यह बाइक पिछले XDiavel 1260 S से 6 किग्रा हल्की है. ये बाइक 3 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है.
Video: ducati.com
ब्रेकिंग के लिए इसमें 330 मिमी डिस्क और बर्मो स्टाइलेमा कैलिपर्स दिए गए हैं, जो 11.5 m/s² की पीक डीसलरेशन क्षमता देते हैं.
Photo: ducati.com
बाइक में 6-एक्सिस इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट के साथ ABS कॉर्नरिंग, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, पावर लॉन्च और क्विक शिफ्ट अप डाउन जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: ducati.com
इसमें तीन पावर मोड और चार राइडिंग मोड दिए गए हैं, जिनमें स्पोर्ट, टूअरिंग, अर्बन और वेट (गिली सड़क के लिए) मोड्स शामिल हैं.
Photo: ducati.com
XDiavel V4 की सीट हाइट 770 मिमी रखी गई है, जिससे यह ज्यादा राइडर्स के लिए कम्फर्टेबल राइड देती है.
Photo: ducati.com
पीछे के सस्पेंशन ट्रैवल को पिछले मॉडल की तुलना में 25 मिमी बढ़ाया गया है. पैसेंजर सीट अब 30% चौड़ी, 50% लंबी और 25 मिमी ज्यादा मोटी है.
Photo: ducati.com
इस मोटरसाइकिल में 6.9 इंच का TFT कलर डैशबोर्ड दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए स्मार्टफोन पेयरिंग की सुविधा मिलती है.
Photo: ducati.com
इसके अलावा कम्फर्ट सीट, लोअर सीट, होमोलोगेटेड एग्जॉस्ट, सिंगल-सीटर टेल फेयरिंग, कार्बन पार्ट्स, फोर्ज्ड रिम्स और कलर्ड ब्रेक कैलिपर्स जैसे कस्टम ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.
Photo: ducati.com
इसके Burning Red वेरिएंट की कीमत 30,88,700 रुपये और Black Lava वेरिएंट की कीमत 31,19,700 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.
Photo: ducati.com