55 हजार कीमत... 70KM माइलेज! इस दिवाली बेस्ट ऑप्शन हैं ये सस्ती बाइक्स

4 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

गुड्ए एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के बाद दोपहिया वाहनों के दाम में भी भारी गिरावट आ गई है. 

GST का असर

Video: Jawa.com

नए नियम के अनुसार, 350 सीसी से छोटे इंजन वाले बाइक्स पर अब 28% के बजाय 18% जीएसटी लग रही है. जिससे बाइक्स काफी सस्ते हो गई हैं.

GST का असर

Photo: ITG

यदि आप भी इस दिवाली नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट ऑप्शन की एक लिस्ट लेकर आए हैं. 

ये 5 हैं बेस्ट ऑप्शन

Video: ITG

होंडा शाइन में 98 सीसी का एयरकूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.38hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 4 गियर वाली ये बाइक 60 किमी का माइलेज देती है. 

कीमत: 63,191 रुपये

Video:honda2wheelersindia.com

Honda Shine 100

प्लेटिना में 102 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.9hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. 

कीमत: 62,000 रुपये

Photo: bajajauto.com

Bajaj Platina 100

हीरो की यह बाइक 97.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 7.9hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है.

कीमत: 58,739 रुपये

Photo: heromotocorp.com

Hero HF 100

टीवीएस की यह सबसे किफायती बाइक है. इसमें 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

कीमत: 55,100 रुपये

Photo: tvsmotor.com

TVS Sport 

यह भारत की सबसे सस्ती पेट्रोल बाइक है. इसमें 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जो हीरो स्प्लेंडर वाला ही है. ये बाइक तकरीबन 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 55,992 रुपये 

Photo: heromotocorp.com

Hero HF Delux