4 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
गुड्ए एंड सर्विस टैक्स (GST) स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के बाद दोपहिया वाहनों के दाम में भी भारी गिरावट आ गई है.
Video: Jawa.com
नए नियम के अनुसार, 350 सीसी से छोटे इंजन वाले बाइक्स पर अब 28% के बजाय 18% जीएसटी लग रही है. जिससे बाइक्स काफी सस्ते हो गई हैं.
Photo: ITG
यदि आप भी इस दिवाली नई बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए टॉप 5 बेस्ट ऑप्शन की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Video: ITG
होंडा शाइन में 98 सीसी का एयरकूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.38hp की पावर और 8.04Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 4 गियर वाली ये बाइक 60 किमी का माइलेज देती है.
Video:honda2wheelersindia.com
प्लेटिना में 102 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7.9hp की पावर और 8.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है.
Photo: bajajauto.com
हीरो की यह बाइक 97.2 सीसी एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है, जो 7.9hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये केवल एक वेरिएंट में उपलब्ध है.
Photo: heromotocorp.com
टीवीएस की यह सबसे किफायती बाइक है. इसमें 109.7 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 8.3hp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: tvsmotor.com
यह भारत की सबसे सस्ती पेट्रोल बाइक है. इसमें 97.2 सीसी का इंजन दिया गया है, जो हीरो स्प्लेंडर वाला ही है. ये बाइक तकरीबन 70 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.
Photo: heromotocorp.com