धमाकेदार होगी दिवाली! इन कारों पर मिल रही है 3 लाख तक की छूट

16 October 2025

BY: Aaj Tak Auto

दिवाली करीब है, और कार कंपनियों ने GST छूट के बाद त्योहारी मौसम को और बेहतर बनाने के लिए अपने मॉडलों पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं.

दिवाली पर मिल रही तगड़ी छूट

Photo: AI Generated

ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार SUV, सेडान और हैचबैक सहित हर सेगमेंट की कारों पर छूट मिल रही है. जिनकी खरीद पर ग्राहक 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

हर सेग्मेंट में होगी बचत

Photo: Pixabay

यह सबकॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसकी कीमत 7.3 लाख से लेकर 14 लाख रुपये के बीच है.

छूट: 1.02 लाख तक

Photo: Kia.com

Kia Sonet

यह हैचबैक Nexa डीलरशिप से बेची जाती है. ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल या CNG पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है.

छूट: 1.05 लाख तक

Photo: Nexaexperience.com

Maruti Baleno

होंडा सिटी में 1.5-लीटर VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है और यह कार हाइब्रिड वेरिएंट भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 11.95 लाख से 16.07 लाख के बीच है.

छूट: 1.27 लाख तक

Photo: hondacarindia.com

Honda City

टोयोटा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति की सबसे महंगी कार इन्विक्टो में 2.0 लीटर हाइब्रिड इंजन दिया गया है. इसकी कीमत  24.97 लाख रुपये से शुरू होती है.

छूट: 1.4 लाख तक

Photo: Nexaexperience.com

Maruti Invicto

स्कोडा स्लॉविया 1.0 लीटर और 1.5 लीटर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 10 लाख से 17.70 लाख रुपये के बीच है.

छूट: 2.25 लाख तक

Photo: Skoda-auto.co.in

Skoda Slavia

स्कोडा कुशाक पर भी ग्राहक मोटी बचत कर सकते हैं. 1.0 लीटर और 1.5 लीटर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आने वाली इस एसयूी की कीमत 10.61 लाख से शुरू होती है.

छूट: 2.5 लाख तक

Photo: Skoda-auto.co.in

Skoda Kushaq

महिंद्रा मराजो में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलता है. 7 और 8-सीटर ऑप्शन में आने वाली इस एमपीवी की कीमत 14.05 लाख से 16.37 लाख के बीच है.

छूट: 3 लाख तक

Photo: auto.mahindra.com

Mahindra Marazzo

हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी एक्स्टर पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार की कीमत 5.68 लाख रुपये है.

छूट: 45,000 तक

Photo: ITG

Hyundai Exter