16 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
दिवाली करीब है, और कार कंपनियों ने GST छूट के बाद त्योहारी मौसम को और बेहतर बनाने के लिए अपने मॉडलों पर आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं.
Photo: AI Generated
ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार SUV, सेडान और हैचबैक सहित हर सेगमेंट की कारों पर छूट मिल रही है. जिनकी खरीद पर ग्राहक 3 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Photo: Pixabay
यह सबकॉम्पैक्ट SUV पेट्रोल, डीजल और टर्बो-पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. इसकी कीमत 7.3 लाख से लेकर 14 लाख रुपये के बीच है.
Photo: Kia.com
यह हैचबैक Nexa डीलरशिप से बेची जाती है. ये कार 1.2-लीटर पेट्रोल या CNG पावरट्रेन विकल्पों के साथ आती है. इसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये है.
Photo: Nexaexperience.com
होंडा सिटी में 1.5-लीटर VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है और यह कार हाइब्रिड वेरिएंट भी उपलब्ध है. इसकी कीमत 11.95 लाख से 16.07 लाख के बीच है.
Photo: hondacarindia.com
टोयोटा हाईक्रॉस पर बेस्ड मारुति की सबसे महंगी कार इन्विक्टो में 2.0 लीटर हाइब्रिड इंजन दिया गया है. इसकी कीमत 24.97 लाख रुपये से शुरू होती है.
Photo: Nexaexperience.com
स्कोडा स्लॉविया 1.0 लीटर और 1.5 लीटर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आती है. इसकी कीमत 10 लाख से 17.70 लाख रुपये के बीच है.
Photo: Skoda-auto.co.in
स्कोडा कुशाक पर भी ग्राहक मोटी बचत कर सकते हैं. 1.0 लीटर और 1.5 लीटर दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में आने वाली इस एसयूी की कीमत 10.61 लाख से शुरू होती है.
Photo: Skoda-auto.co.in
महिंद्रा मराजो में 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर डीज़ल इंजन मिलता है. 7 और 8-सीटर ऑप्शन में आने वाली इस एमपीवी की कीमत 14.05 लाख से 16.37 लाख के बीच है.
Photo: auto.mahindra.com
हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी एक्स्टर पर ग्राहक 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली इस कार की कीमत 5.68 लाख रुपये है.
Photo: ITG