3,746 वाहनों का चालान! इससे पहले पुलिस रोके... फटाफट बनवा लें ये पेपर

19 December 2025

By: Aaj Tak Auto

दिल्ली की दमघोंटू हवा के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़कों पर बड़ा एक्शन शुरू कर दिया है. 

सड़कों पर एक्शन शुरू

Photo: PTI

‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ अभियान के तहत राजधानी में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच की गई, और हजारों की संख्या में वाहनों पर एक्शन लिया गया.

No PUC, No Fuel

Photo: PTI

पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में ‘नो पीयूसी, नो फ्यूल’ ड्राइव के तहत 3 हजार से ज्यादा वाहनों के चालान काटे गए. 

24 घंटे में बड़ी कार्रवाई

Photo: PTI

सिरसा के अनुसार, 24 घंटे के अंदर 61,000 से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारी किए गए और बिना वैलिडर PUC सर्टिफिकेट वाले 3,746  वाहनों का चालान किया गया.

3,746  वाहनों का चालान 

Photo: PTI

वही, दिल्ली की सीमाओं से BS-VI मानकों का पालन न करने वाले लगभग 570 वाहनों को वापस लौटा दिया गया. 

570 वाहनों को वापस लौटाया

Photo: PTI

अभियान के पहले ही दिन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों ने करीब 5,000 वाहनों की जांच की.

5,000 वाहनों की जांच

Photo: PTI

तो यदि आप भी वाहन चलाते हैं तो एक बार चेक कर लें कि, कहीं आपके वाहन का पीयूसी सर्टिफिकेट तो एक्सपायर नहीं हो गया है. 

चेक करें वाहन की PUC

Photo: PTI

PUC सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. ये सुविधा पेट्रोल पंपों पर आसानी से उपलब्ध है. 

कैसे बनवाएं PUC 

Photo: PTI

जहां पहुंचकर आपको अपने वाहन के पॉल्यूशन लेवल की जांच करवानी होगी और इसके बाद आपको एक सर्टिफिकेट मिल जाएगा. 

तत्काल मिलेगा PUC

Photo: PTI

बिना वैलिड PUC सर्टिफिकेट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 10,000 रुपये तक का चालान काटने का प्रावधान है.

कटेगा मोटा चालान

Photo: PTI