Maruti ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड! टाटा-हुंडई को Mahindra का झटका

2 December 2026

BY: Ashwin Satyadev

साल के आखिरी महीने में ऑफर्स और नई कार खरीदने के बढ़ते रुझान के चलते शोरूम्स में अच्छी रौनक देखने को मिलती है. 

दिसंबर में कारों की बिक्री

Photo: Freepik

बीता दिसंबर 2025 भी भारतीय कार बाजार के लिए बेहद ख़ास रहा है. इस दौरान कार कंपनियों ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं.

दिसंबर में बने रिकॉर्ड

Video: ITG

हालांकि सेल्स चार्ट पर एक बड़ा उलट-फेर भी देखने को मिला. जब महिंद्रा ने टाटा-हुंडई को पछाड़ नंबर 2 की पोजिशन पर कब्जा किया.

हुआ बड़ा उलट-फेर

Photo:Auto.mahindra.com

वहीं किआ 105% की तगड़ी ग्रोथ दर्ज करने के बावजूद छठवें पोजिशन पर पहुंच गई. तो आइये देखें दिसंबर में किसने बेची कितनी कारें- 

देखें किसने बेची कितनी कारें

Photo:Freepik

किआ इंडिया ने 6वें नंबर पर रही. दिसंबर में कंपनी ने कुल 18,659 कारें बेची. जो दिसंबर-24 में बेचे गए 8,957 यूनिट के मुकाबले 105% ज्यादा है.

कारों की बिक्री: 18,659 यूनिट

Photo: Kia.com

6. Kia India

टोयोटा दिसंबर में पांचवे पोजिशन पर रही. कंपनी ने घरेलू बाजार में 39,333 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि दिसंबर 2024 में यह आंकड़ा 29,529 यूनिट्स का था.

कारों की बिक्री: 39,333 यूनिट

Photo: toyotabharat.com

5. Toyota

हुंडई ने दिसंबर में घरेलू बाजार में कुल 42,416 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 42,208 यूनिट के मुकाबले थोड़ा सा ज्यादा है.

कारों की बिक्री: 42,416 यूनिट

Photo: Hyundai.com

4. Hyundai

टाटा मोटर्स ने डोमेस्टिक मार्केट में कुल 50,046 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल दिसंबर में बेचे गए 44,230 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है.

कारों की बिक्री: 50,046 यूनिट

Photo: ITG

3. Tata Motors

महिंद्रा ने टाटा-हुंडई को पछाड़ कर दूसरे पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने कुल 50,946 गाड़ियां बेची हैं, पिछले साल दिसंबर-24 में यह आंकड़ा 41,424 यूनिट्स था. 

कारों की बिक्री: 50,946 यूनिट

Photo: ITG

2. Mahindra

Maruti ने घरेलू बाजार में 178,646 यूनिट पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की है. जो पिछले साल दिसंबर में केवल 130,117 यूनिट थी.

कार बिक्री: 1,78,646 यूनिट

Photo: ITG

1. Maruti Suzuki

दिसंबर 2025 में मारुति सुजुकी ने कुल 2,17,854 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले 42 सालों में सबसे ज्यादा है. इसमें डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट दोनों बिक्री शामिल है.

तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड

Photo: Marutisuzuki.com