14 October 2025
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच ऑटोमेकर रेनो ग्रुप की सब-ब्रांड Dacia ने यूरोपीय बाजारों में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hipster के कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया है.
Photo: dacia.co.uk
फिलहाल Dacia अपनी Spring EV को सबसे सस्ती फुल-साइज़ इलेक्ट्रिक कार के रूप में बेचती है, लेकिन अब कंपनी ने इससे भी छोटी कार से पर्दा उठाया है.
Photo: dacia.co.uk
Dacia Hipster को Spring के नीचे पोज़िशन किया जाएगा. इसकी लंबाई सिर्फ 3 मीटर है, जबकि Spring 3.7 मीटर लंबी है.
Photo: dacia.co.uk
समझने के लिए बता दें कि, लंबाई में ये कार टाटा नैनो से भी छोटी है. टाटा नैनो की लंबाई 3,099 मिमी थी.
Photo: Cars.tatamotors.com
लंबाई में कम होने के बावजूद इसमें 4 लोगों के बैठने की जगह दी गई है. यह कार हल्के वज़न और बेहद कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आती है.
Photo: dacia.co.uk
Hipster की लंबाई 3,000 मिमी, चौड़ाई 1,550 मिमी और ऊँचाई 1,530 मिमी है. इसमें 70 से 500 लीटर तक का बूट स्पेस मिलता है.
Photo: dacia.co.uk
Dacia ने इस कार को अपने 'Eco-Smart' कॉन्सेप्ट पर तैयार किया है, जिसमें कम रॉ मटेरियल, कम मैन्युफैक्चरिंग एनर्जी और कम ड्राइविंग एनर्जी का इस्तेमाल होता है.
Photo: dacia.co.uk
इसका लुक और डिज़ाइन बॉक्सी है जिसमें नो ओवरहैंग्स, हॉरिज़ॉन्टल हेडलाइट्स, टू-पार्ट टेलगेट और रिसायक्लेबल स्टार्कल साइड प्रोटेक्शन दी गई है.
Photo: dacia.co.uk
इंटीरियर में वर्टिकल ग्लासिंग और स्लाइडिंग विंडो वाला क्यूबिक केबिन दिया गया है, जिससे अंदर का स्पेस ज्यादा मिलता है.
Photo: dacia.co.uk
फ्रंट सीट्स एक सिंपल बेंच डिजाइन में हैं और बाकी सीटें मेश फ्रेम वाली हैं, जिससे वज़न और लागत दोनों कम रहती हैं.
Photo: dacia.co.uk
कनेक्टिविटी के लिए यह कार 'ब्रिंग-योर-ओन-डिवाइस' कॉन्सेप्ट पर काम करती है. यानी स्मार्टफोन ही डिजिटल की, मल्टीमीडिया स्क्रीन और ऑडियो हब का काम करेगा.
Photo: dacia.co.uk
Dacia का YouClip एक्सेसरी सिस्टम भी इसमें दिया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल एयरबैग और मज़बूत चेसिस शामिल है.
Photo: dacia.co.uk
अभी कंपनी ने इसके बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन कॉन्सेप्ट के मुताबिक इसमें 20 से 30 kWh की बैटरी पैक दी जा सकती है.
Photo: dacia.co.uk
बताया जा रहा है कि ये बैटरी पैक कार को लगभग 150 किमी की रियल-वर्ल्ड रेंज दे सकता है.
Photo: dacia.co.uk
इसका प्रोडक्शन वर्ज़न रेनो-निसान के CMF-A EV प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकता है, जिसे पहले से Dacia Spring में इस्तेमाल किया जा चुका है.
Photo: dacia.co.uk
ग्लोबल मार्केट में इसे आम आदमी की इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी देखा जा रहा है. जो कम कीमत में किफायती मोबिलिटी प्रदान करेगी.
Photo: dacia.co.uk