2.66 रुपये रनिंग कॉस्ट... 28KM का माइलेज! लॉन्च हुई ये धांसू CNG कार

17 May 2025

BY: Aaj Tak Auto

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन ने भारतीय बाजार में एक नए सेग्मेंट में एंट्री की है. कंपनी ने यहां के मार्केट में अपनी मशहूर हैचबैक कार Citroen C3 को अब सीएनजी अवतार में पेश किया है. 

हालांकि ये कंपनी फिटेड सीएनजी नहीं बल्कि इसे डीलरशिप लेवल पर रेट्रोफिट करवा कर बेचा जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त रुपये खर्च करने होंगे.

सिट्रॉयन सी3 सीएनकी शुरुआती कीमत 7.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. जो रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 93,000 रुपये महंगी है.

कीमत है इतनी

सिट्रॉयन का कहना है कि C3 CNG कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध होगी. जिसमें लाइव, फील, फील (O) और शाइन शामिल है.

4 वेरिएंट में सीएनजी ऑप्शन

रेट्रोफिट के सेंटर में फैक्ट्री-कैलिब्रेटेड सीएनजी किट दी जा रही है. कंपनी का दावा है कि सीएनजी किट लगने के बाद ये कार 28.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. 

कितना है माइलेज?

सिट्रॉयन का यह भी दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट घट कर 2.66 रुपये प्रति किलोमीटर से भी कम हो जाएगी. एक सिटी राइडर के लिए ये रनिंग कॉस्ट काफी प्रभावी मालूम पड़ती है.

बेहद कम रनिंग कॉस्ट

सिट्रॉन इंडिया डीलरशिप ने C3 हैचबैक में CNG किट की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए लोवाटो (Lovato) के साथ करार किया है. इसमें 55 लीटर की धारिता वाला सिंगल-सिलेंडर दिया जा रहा है.

55 लीटर का सिंगल सिलेंडर

ब्रांड का कहना है कि एक बार फुल टैंक सीएनजी में ये हैचबैक कार 170-200 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. 

फुल सिलेंडर में 200 किमी

इस सीएनजी किट को केवल 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ लगाया जाएगा. ये इंजन पेट्रोल पर चलने पर 82hp की पावर और 115Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

पावर और परफॉर्मेंस

इंस्टॉलेशन केवल अधिकृत आउटलेट्स पर ही किया जाएगा. ताकि कंपनी द्वारा सर्टिफाइड किट का उपयोग किया जा सके. 

आउटलेट्स पर इंस्टॉलेशन

डिलीवरी से पहले CNG कार की गहनता से जाँच होती है. इसमें लीक डिटेक्शन, प्रेशर रेगुलेशन और सिलेंडर टेस्टिंग शामिल हैं.

सेफ्टी की पूरी जांच

सीएनजी हार्डवेयर के लिए डेडिकेटेड कवरेज के साथ कंपनी बतौर स्टैंडर्ड 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है.

सीएनजी किट की वारंटी