31 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
चीन की इलेक्ट्रिक कारें अब सिर्फ रेंज और परफॉर्मेंस तक सीमित नहीं रहीं. ये गाड़ियां अपने अजीब लेकिन दिलचस्प टेक्नोलॉजी की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं.
Photo: hiphi.com
कभी BYD की सुपरकार चलते-चलते उछलती नजर आती है, तो कभी किसी कार का वीडियो सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ देता है.
Photo: Byd.com
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इलेक्ट्रिक कार HiPhi Z अपने अनोखे रियर यू-टर्न इंडिकेटर के कारण चर्चा में है.
Photo: Screengrab
वायरल हो रहे इस वीडियो में, मोड़ से पहले ड्राइवर ने सामान्य टर्न इंडिकेटर ऑन किया, लेकिन इसके साथ ही कार के पिछले हिस्से में एक अलग U-टर्न एरो भी फ्लैश होता दिखता है.
Photo: Screengrab
यही यू-टर्न सिग्नल सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान खींच रहा है और लोग इसे भविष्य की सेफ्टी टेक्नोलॉजी के तौर पर देख रहे हैं.
Video: reddit.com
कार में दिख रहे ये रियर टर्न इंडिकेटर साइज में काफी बड़े हैं, जिससे कई लोग मान रहे हैं कि ये किसी आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज का हिस्सा हो सकते हैं.
Photo: Screengrab
हालांकि इनकी प्लेसमेंट इतनी सटीक है कि पहली नजर में ये फैक्ट्री-फिटेड फीचर जैसे ही लगते हैं.
Photo: Screengrab
कुछ ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि ड्राइवर स्टीयरिंग कॉलम के दाईं ओर लगे स्टॉक को दो बार टैप कर इस यू-टर्न इंडिकेटर को एक्टिव कर सकता है.
Video: hiphi.com
यू-टर्न इंडिकेटर को सेफ ड्राइविंग के लिहाज से काफी बेहतर माना जा रहा है. इसका उद्देश्य पीछे चल रहे वाहनों को ड्राइवर के इरादे के बारे में पहले से सतर्क करना है.
Photo: PTI
शहरों में होने वाले कई सड़क हादसे मोड़ लेते समय या क्रॉसिंग के दौरान होते हैं. ऐसे में एक क्लीयर यू-टर्न इंडिकेटर किसी भी तरह के भ्रम की स्थिति को दूर करता है.
Photo: Getty
HiPhi Z सिर्फ अपने अनोखे इंडिकेटर की वजह से ही खास नहीं है. यह इलेक्ट्रिक कार 662 हॉर्सपावर की ताकत और 410 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है.
Photo: hiphi.com
दावा किया जाता है कि यह कार महज 3.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. सिंगल चार्ज में ये कार 555 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.
Photo: hiphi.com
इस इलेक्ट्रिक कार में रियर एक्सल स्टीयरिंग दी गई है, जिसको लेकर दावा है कि, इसका टर्निंग सर्कल Mini Cooper से भी छोटा है.
Photo: hiphi.com
इसके अलावा इसमें एक्टिव ग्रिल शटर, एक्टिव स्पॉइलर, साइड इंटेलिजेंट डिस्प्ले स्क्रीन और आगे की तरफ प्रोग्रामेबल मैट्रिक्स लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं
Video: hiphi.com