Land Rover की नकल चीनी कंपनी को पड़ी भारी! पहाड़ से गिरी कार

14 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

ऐसा मालूम पड़ता है कि कार कंपनियों की असली रेस सड़कों पर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर चल रही है. 

सोशल मीडिया में रेस

Video: ITG

हर ब्रांड चाहता है कि उसकी कार सिर्फ चले नहीं, बल्कि स्टंट करके लाइक्स भी बटोर ले. शायद चीन की कार कंपनी Chery ने भी ऐसा ही सोचा होगा.

चीनी कंपनी की चाहत

Photo: fulwin.chery.cn

दरअसल, चेरी की मशहूर एसयूवी Fulwin X3L पहाड़ी सीढ़ियों पर Land Rover के एक एपिक स्टंट को कॉपी करने को कोशिश लड़खड़ा कर गिर पड़ी.

स्टंट पड़ा भारी

Photo: Screengrab

2018 में Range Rover Sport ने चीन के मशहूर 'हैवेंस गेट' तक पहुंचने के लिए 999 सीढ़ियां चढ़कर इतिहास रच दिया था. 

लैंड रोवर ने रचा था इतिहास

Photo: ITG

यह लैंड रोवर की तकनीकी और ऑफ-रोड लीगेसी का दमदार प्रदर्शन था. लेकिन इसी चुनौती को दोहराने की कोशिश कर रही Chery के लिए यह प्रयोग उल्टा पड़ गया. 

लैंड रोवर की ताकत

Photo: ITG

वीडियो में देखा जा सकता है कि Defender जैसी दिखने वाली Fulwin X3L सीढ़ियों का लगभग तीन-चौथाई सफर तय ही कर पाई थी कि अचानक एक तेज धमाका सुनाई देता है. 

देखें वीडियो

X/@CNEVhome

SUV के नीचे से काला हिस्सा गिरता है और वाहन दाईं ओर मुड़ते हुए अनियंत्रित हो जाती है. कुछ ही सेकंडों में यह रुक जाती है और वापस लुढ़कने लगती है.

ऐसी गिरी चीनी कार

Photo: Screengrab

नीचे की तरफ लुढ़कती एसयूवी सीढ़ी की रेलिंग से टकराती है और फेंस को तोड़ देती है. यह पूरा घटनाक्रम दुनिया भर में वायरल हो गया है.

रेलिंग से टकराई

Photo: Screengrab

लैंड रोवर को कॉपी करने वाला यह स्टंट Chery के लिए भारी शर्मिंदगी का कारण बना है. जिसके बाद कंपनी को तुरंत सोशल मीडिया पर सफाई देनी पड़ी. 

कंपनी ने दी सफाई

Photo: Screengrab

कंपनी के बयान में कहा गया कि 12 नवंबर को किए गए इस “एक्स्ट्री चैलेंज टेस्ट” को एक अप्रत्याशित घटना के कारण बीच में रोकना पड़ा.

क्या कहती है कंपनी

Photo: fulwin.chery.cn

Chery के अनुसार शुरुआती जांच में पाया गया कि, एसयूवी में सुरक्षा के लिए लगी रस्सी यानी safety rope अलग होकर SUV के दाहिने पहिये में उलझ गई थी. 

चेरी ने की जांच

Photo: Screengrab

इससे पावर लॉस हुआ और वाहन अनियंत्रित हो गया और नीचे की तरफ लुढ़कने लगा. जिसके कारण सीढ़ी के फेंस को नुकसान हुआ है.

चेरी ने की जांच

Photo: Screengrab

ब्रांड ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि वे मरम्मत और मुआवजे के लिए पूरी जिम्मेदारी निभाएंगे. साथ ही, उन्होंने पर्यटकों और दर्शकों से भी क्षमा याचना की.

कंपनी ने मांगी माफी

Photo: fulwin.chery.cn

Fulwin X3L एसयूवी की बात करें तो इसकी कीमत 1,19,900 युआन (तकरीबन 15 लाख रुपये) है. इसमें रेंज-एक्सटेंडेड पावरट्रेन दिया गया है.

इतनी है कार की कीमत

Photo: fulwin.chery.cn