6.34 लाख कीमत और 28KM माइलेज! सबसे सस्ती CNG एसयूवी कारें

28 December 2025

BY: Aaj Tak Auto

पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच भारतीय कार खरीदारों की नजरें अब किफायती और फ्यूल सेविंग ऑप्शन पर टिक गई हैं. 

किफायती ऑप्शन पर नज़र

Video: ITG

ऐसे में CNG कारें बेस्ट ऑप्शन बनकर उभरी हैं. अच्छी बात ये है कि, मार्केट ट्रेंड को देखते हुए अब एसयूवी कारें भी CNG ऑप्शन में आ रही हैं.

CNG कारें बेस्ट ऑप्शन

Video: PTI

लो रनिंग कॉस्ट, बेहतर माइलेज और किफायती CNG एसयूवी कारें ख़ासी मशहूर हैं. आइये देखें सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी कारों की लिस्ट- 

सबसे सस्ती सीएनजी SUV

Photo: NIssan.in

डीलर लेवल पर रेट्रोफिट CNG किट के साथ आने वाली मैग्नाइट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किमी तक की वारंटी दे रही है.

कीमत: 6.34 लाख

Photo: NIssan.in

Nissan Magnite

टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच सीएनजी में ने 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.68 लाख

Photo: Cars.tatamotors.com

Tata Punch CNG

Exter में कंपनी ने 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन दिया है. इसका सीएनजी वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.87 लाख

Photo: Hyundai.com

Hyundai Exter CNG

मारुति फ्रांक्स CNG में 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट इंजन मिलता है. बलेनो पर बेस्ड ये SUV 28.51 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.

कीमत: 7.79 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Fronx CNG

टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल मिलता है. ये एसयूवी 24 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.

कीमत: 8.23 लाख

Tata Nexon CNG

Photo: Cars.tatamotors.com

मारुति ग्रैंड विटारा के CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका CNG वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 13.00 लाख

Maruti Grand Vitara 

Photo: Marutisuzuki.com