28 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच भारतीय कार खरीदारों की नजरें अब किफायती और फ्यूल सेविंग ऑप्शन पर टिक गई हैं.
Video: ITG
ऐसे में CNG कारें बेस्ट ऑप्शन बनकर उभरी हैं. अच्छी बात ये है कि, मार्केट ट्रेंड को देखते हुए अब एसयूवी कारें भी CNG ऑप्शन में आ रही हैं.
Video: PTI
लो रनिंग कॉस्ट, बेहतर माइलेज और किफायती CNG एसयूवी कारें ख़ासी मशहूर हैं. आइये देखें सबसे सस्ती सीएनजी एसयूवी कारों की लिस्ट-
Photo: NIssan.in
डीलर लेवल पर रेट्रोफिट CNG किट के साथ आने वाली मैग्नाइट में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. इस पर कंपनी 3 साल या 1 लाख किमी तक की वारंटी दे रही है.
Photo: NIssan.in
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच सीएनजी में ने 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है. इसका सीएनजी वेरिएंट 26 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
Exter में कंपनी ने 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन दिया है. इसका सीएनजी वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Hyundai.com
मारुति फ्रांक्स CNG में 1.2 लीटर की क्षमता का K-सीरीज़ डुअलजेट इंजन मिलता है. बलेनो पर बेस्ड ये SUV 28.51 किमी/किग्रा का माइलेज देती है.
Photo: Marutisuzuki.com
टाटा नेक्सन सीएनजी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल मिलता है. ये एसयूवी 24 किमी/किग्रा का माइलेज देती है. इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
मारुति ग्रैंड विटारा के CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसका CNG वेरिएंट 26.6 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com