फ्रेंड्स-फैमिली सब होंगे फिट! 5.76 लाख में बेस्ट 7-सीटर कारें

6 November 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में बड़ी और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड भी खूब रहती है. ऐसी कारें बड़ी फैमिली और लांग ट्रिप के लिए सबसे मुफीद मानी जाती हैं. 

बड़ी कारों की डिमांड

Video: ITG

हाल ही हुए जीएसटी रेट कट के बाद ये 7 सीटर कारें और भी सस्ती हो गई हैं. तो आइये देखें किफायती 7 सीटर करों की एक लिस्ट- 

सस्ती हुईं 7 सीटर कारें

Photo: ITG

किआ कारेंस 1.5-लीटर क्षमता के तीन अलग-अलग पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आती है. ये कार आमतौर पर 12 से 14 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 10.99 लाख

Photo: Kia.com

Kia Carens

इसमें 12.5-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, छत पर फ्लश्ड तीसरी पंक्ति में AC वेंट्स दिए गए हैं.

फीचर्स

Photo: Kia.com

Kia Carens

मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और ये CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किमी तक का माइलेज देता है.

कीमत: 8.80 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Ertiga 

इसमें 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

फीचर्स

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Ertiga 

Triber में 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. ये कार 19 किमी/लीटर का माइलेज़ देती है.

कीमत: 5.76 लाख

Photo: Renault.co.in

Renault Triber 

इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, 4 एयरबैग, थर्ड रो में भी AC वेंट्स, LED टर्न इंडिकेटर्स, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील, रियर पार्किंग सेंसर और रियर व्यू कैमरा मिलता है.

फीचर्स

Photo: Renault.co.in

Renault Triber 

यहां पर कारों की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत दी गई है. अलग-अलग लोकेशन और डीलरशिप के अनुसार इसमें भिन्नता संभव है.

ध्यान दें...

Photo: Nissan.in