17 September 2025
BY: Ashwin Satyadev
समय के साथ कार खरीदारों के बिहैवियर में भी बड़ा बदलाव आया है. अब लोग कार के लुक और डिज़ाइन के अलावा सेफ्टी रेटिंग पर भी ख़ासी नज़र रखते हैं.
Photo: Freepik
बीते दिनों GST स्ट्रक्चर में हुए बदलाव के चलते कारों की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली है. जिसका असर तकरीबन हर मशहूर कारों पर पड़ा है.
Photo: ITG
ऐसे में देश की सबसे किफायती 5-स्टार रेटेड कारों की कीमत भी काफी कम हो गई है. आइये देखें टॉप 5 सेफेस्ट बज़ट कारों की लिस्ट-
Photo: Freepik
स्कोडा काइलैक को भारत NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.88 प्वाइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 प्वाइंट मिले हैं.
Photo: Insta/@skodaindia
इस कार में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, ट्रैक्शन कंट्रोल, EBD के साथ ABS, रोल-ओवर प्रोटेक्शन, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक डिस्क वाइपिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Video: Insta/@skodaindia
महिंद्रा की इस एसयूवी ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 29.36 प्वाइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43 प्वाइंट स्कोर किए हैं.
Photo: auto.mahindra.com
इसमें भी 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX एंकर, थ्री-प्वाइंटेड सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: auto.mahindra.com
नेक्सन को भारत और ग्लोबल दोनों NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसने एडल्ट सेफ्टी में 32 में 29.41 प्वाइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43.83 प्वाइंट स्कोर किया है.
Photo: cars.tatamotors.com
नेक्सन में 6 एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ISOFIX माउंट्स, सभी यात्रियों के लिए थ्री-प्वाइंट सीटबेल्ट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: cars.tatamotors.com
मारुति की पहली 5-स्टार रेटेड कार डिजायर ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 29.46 प्वाइंट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसने 49 में से 41.57 प्वाइंट स्कोर किया है.
Photo: Marutisuzuki.com
इस सेडान में 6 एयरबैग्स, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, EBD के साथ ABS, ISOFIX एंकर, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
भारत की सबसे सस्ती 5-स्टार रेटेड कार मैग्नाइट ने एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 26.51 प्वाइंट स्कोर किए हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इसे 49 में 36 अंक मिले हैं.
Photo: Nissan.in
सेफ्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, हिल-होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Nissan.in