बस आज का मौका! कल से महंगी हो जाएंगी ये कारें, देखें लिस्ट

23 May 2024

Credit: Credit Name

नया साल कार खरीदारों के लिए महंगा साबित होने वाला है, क्योंकि जनवरी 2026 से कई बड़ी ऑटो कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. 

लए साल की शुरुआत

Video: Ashwin Satyadev/ITG

बढ़ते इनपुट कॉस्ट और ऑपरेशनल खर्च का हवाला देते हुए कई ब्रांड्स अपनी कारों की कीमतों में इज़ाफा करने जा रहे हैं. 

प्राइस हाईक का ऐलान

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

ये इजाफा कारों के एक्स-शोरूम प्राइस पर होगा. जो कि अलग-अलग ब्रांड्स के मुताबिक भिन्न है. तो आइये देखें लिस्ट- 

इन कारों की बढ़ेगी कीमत

Photo: Ashwin Satyadev/ITG

जर्मन कार निर्माता मर्सिडीज बेंज 1 जनवरी 2026 से अपनी पूरे मॉडल रेंज की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत तक बढ़ोतरी करेगी.

Mercedes-Benz 

Photo: mercedes-benz.co.in

BMW ने कल यानी 1 जनवरी 2026 से भारत में बिकने वाली अपनी कारों की कीमतें करीब 3 प्रतिशत तक बढ़ाएगी.

BMW

Photo: bmw.in

चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता BYD ने 1 जनवरी 2026 से Sealion 7 मॉडल की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है.

BYD

Photo: ITG

MG Motor अपने पेट्रोल, डीज़ल और इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में लगभग 2 प्रतिशत तक इज़ाफा करेगी.

MG Motor

Photo: Mgmotor.in

जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने जनवरी 2026 से अपनी कारों की कीमतों में करीब 3 प्रतिशत तक बढ़ोतरी का ऐलान किया है.

Nissan 

Photo: Nissan.co.in

होंडा कार इंडिया ने इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते जनवरी 2026 से कारों की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है.

Honda

Photo: hondacarindia.com

फ्रेंच कार निर्माता कंपनी रेनो Kwid, Triber और Kiger समेत अपने सभी मॉडलों की कीमत लगभग 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी.

Renault

Photo: renault.co.in