BYD का नया कारनामा! बना दी दुनिया की फास्टेस्ट EV, पलक झपकते गायब

29 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) दुनिया भर में अपने हाई परफॉर्मेंस कारों के चलते मशहूर हो रही है. 

BYD की हाई परफॉर्मेंस कारें

Photo: ITG

बिक्री के मामले में BYD ने हाल ही में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla को भी पीछे छोड़ दिया है. अब कंपनी के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है.

Tesla भी हुई पीछे

Photo: ITG

बीवाईडी की लग्ज़री सब-ब्रांड Yangwang की मशहूर इलेक्ट्रिक सुपरकार Yangwang U9 ट्रैक एडिशन दुनिया की सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक कार बन गई है.

अब एक और कीर्तिमान स्थापित

Video: byd.com

Yangwang U9 ने जर्मनी के पपेन्‍बुर्ग में ड्रैग स्ट्रिप पर टेस्ट करते हुए नए विश्व रिकॉर्ड के साथ EV के रूप में अब तक की सबसे ज़्यादा टॉप स्पीड दर्ज की है.

बनाया विश्व रिकॉर्ड

Photo: byd.com

इस इलेक्ट्रिक सुपरकार ने 472.41 किमी प्रतिघंटा की टॉप स्पीड से दौड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

472.41 किमी/घंटा की स्पीड

Photo: byd.com

इससे पहले यह ख़िताब Rimac Nevera R के पास था, जिसने पिछले साल नवंबर में 391.94 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ी थी.

Rimac से छिना खिताब

Photo: rimac-automobili.com

यानी अब Yangwang U9 ने रफ्तार के मामले में करीब 20% से भी अधिक की छलांग लगाई है. इस कार को ट्रैक पर जर्मन रेसिंग ड्राइवर मार्क बैसेंग ने चलाया है.

स्पीड में 20% की ग्रोथ

Video: byd.com

U9 का ये नया ट्रैक एडिशन रेगुलर U9 मॉडल की तरह e4 प्लेटफ़ॉर्म और DiSus-X कोर आर्किटेक्चर पर बेस्ड है. लेकिन इसमें कुछ ख़ास बदलाव किए गए हैं.

DiSus-X कोर आर्किटेक्चर

Video: byd.com

बता दें e4 दुनिया का पहला मास-प्रोड्यूस्ड 1200V अल्ट्रा-हाई-वोल्टेज व्हीकल प्लेटफ़ॉर्म है. जो एक्सट्रीम सिचुएशन में भी बेहतर थर्मल परफॉर्मेंस प्रदान करता है.

अल्ट्रा-हाई-वोल्टेज प्लेटफ़ॉर्म 

Photo: byd.com

इसमें कुल 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स का सेटअप है, जो 2,959 बीएचपी की जबरदस्त पावर जनरेट करता है. इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली प्रोडक्शन कारों में से एक माना जाता है.

4 इलेक्ट्रिक मोटर

Photo: byd.com

इसका पावर-टू-वेट रेशियो 1,200 बीएचपी प्रति टन है. तुलना के लिए, स्टैंडर्ड U9 सुपरकार में ड्यूल-मोटर सेटअप है, जो 1,287 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.

पावर-टू-वेट रेशियो

Photo: byd.com

ये कार केवल 2.36 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. यानी पलक झपकने से पहले ही ये कार आपके आंखों से ओझल हो जाएगी.

2.36 सेकंड में रफ्तार

Photo: byd.com

e4 प्लेटफ़ॉर्म का क्वॉड-मोटर इंडिपेंडेंट टोर्क-वेक्टरिंग सिस्टम प्रत्येक पहिए को 100 से अधिक बार प्रति सेकंड टॉर्क देता है. जिससे हाई स्पीड में भी स्टेबिलिटी बनी रहती है.

धांसू तकनीक से लैस है कार

Photo: byd.com

इस कार की बॉडी पूरी तरह से कॉर्बन-फाइबर मैटेरियल से बनी है. जो इसे लाइटवेट और मजबूत बनाती है. इससे स्पीड और ड्राइविंग रेंज दोनों में फायदा मिलता है.

कॉर्बन-फाइबर मैटेरियल

Photo: byd.com