9 September 2025
BY: Ashwin Satyadev
चीन की कार निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ग्लोबल मार्केट में लगातार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है.
Photo: ITG
अब BYD के लग्ज़री ब्रांड यांगवांग (Yangwang) ने अपने फ्लैगशिप एसयूवी U8L डिंग्शी एडिशन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है.
Video: yangwangauto.com
यह अल्ट्रा-लग्ज़री एसयूवी चीन में 12 सितंबर को लॉन्च होगी. कंपनी ने 31 जुलाई से इसकी प्री-बुकिंग शुरू की थी, जिसकी कीमत 1.3 मिलियन युआन (लगभग 1.60 करोड़ रुपये) रखी गई है.
Photo: yangwangauto.com
इस स्पेशल एडिशन "डिंग्शी" नाम का सीधा संबंध चीन की समृद्धि और प्रतिष्ठा से है. इसका डिज़ाइन भी इसी विरासत को दर्शाता है.
Photo: yangwangauto.com
इस एसयूवी में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किए हैं, जो इसे रेगुलर मॉडल से बिल्कुल अलग बनाता है. इसके फ्रंट में 24 कैरेट शुद्ध सोने का बना लोगो दिया गया है.
Photo: yangwangauto.com
कंपनी का कहना है कि, तीन ओरेकल-बोन गोल्ड लोगो 24 कैरेट असली सोने से बना है. जो निर्माण के दौरान 24 अलग-अलग रिफाइंड प्रोसेस से होकर गुज़रा है.
Photo: yangwangauto.com
इस एसयूवी का फ्रंट लुक काफी बड़ा और बोल्ड है. इसके फ्रंट में 99 डायमंड-शेप्ड लैम्प बीड्स से बना पैटर्न "डिंग" लैटर देखने को मिलता है.
Photo: yangwangauto.com
साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 5,400 मिमी, चौड़ाई 2,049 मिमी, ऊंचाई 1,921 मिमी और इसमें 3,250 मिमी का लंबा व्हीलबेस मिलता है.
Photo: yangwangauto.com
SUV में ब्लैक्ड-आउट बंपर, बॉडी-कलर्ड साइड स्कर्ट्स, मिनिमलिस्ट व्हील आर्चेज़ और हिडन टेललाइट्स दी गई हैं.
Photo: yangwangauto.com
साथ ही, इसमें पावर-स्प्लिट टेलगेट, 23-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स और फ्लोटिंग व्हील कैप्स भी मिलते हैं.
Photo: yangwangauto.com
केबिन की बात करें तो यह 2+2+2 की सिक्स-सीटर लेआउट के साथ आता है. इसकी सभी सीटें कई अलग-अलग तरह के फीचर्स से लैस हैं.
Photo: yangwangauto.com
इसके फ्रंट सीट्स में 14-प्वाइंट मसाज, स्मार्ट टेंपरेचर-सेंसिंग आर्मरेस्ट, हेडरेस्ट ऑडियो और साइड-विंग सपोर्ट मिलता है.
Photo: yangwangauto.com
सेकंड रो यानी दूसरी पंक्ति में जीरो-ग्रैविटी सीट्स, 18-प्वाइंट मसाज, हेडरेस्ट ऑडियो, एक्सिक्यूटिव ट्रे टेबल्स दिए गए हैं.
Photo: yangwangauto.com
दूसरी पंक्ति की सीट में यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें 3 मोड मिलते हैं. जिसमें क्लाउड-वॉचिंग मूवी मोड, वन-टच रिक्लाइन मोड और फुली फ्लैट सीट मोड शामिल हैं.
Photo: yangwangauto.com
थर्ड रो यानी तीसरी पंक्ति में लंबे कुशन वाले सीट, शोल्डर स्पेस, हीटेड सीट्स, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और सेंट्रल आर्मरेस्ट हीटिंग स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए गए हैं.
Photo: yangwangauto.com
Yangwang U8L में कंपनी ने 2.0T रेंज एक्सटेंडर और 4 मोटर सिस्टम दिया है. जो कुल 1180 hp की पावर और 1280 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: yangwangauto.com
कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी 1160 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. हालांकि यह रोड कंडिशन, वेट और ड्राइविंग स्टाइल पर भी निर्भर करता है.
Photo: yangwangauto.com
लग्ज़री और हैवी-ड्यूटी फीचर्स की वजह से इसका वजन भी खासा ज्यादा है. इसका कर्ब वेट, 3,595 किग्रा (लगभग 3.6 टन) और ग्रॉस वेट 4,210 किग्रा है.
Photo: yangwangauto.com