28 January 2026
By: Aaj Tak Auto
भारत में इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन रह-रह कर इलेक्ट्रिक कारों से जुड़ी परेशानियों की ख़बरें भी सामने आती रह रही हैं.
Photo: Freepik
इसी बीच चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने एक बड़ा ऐलान किया है.
Photo: bydautoindia.com
कंपनी ने अपनी प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेडान BYD Seal के लिए वालंटियर रिकॉल की घोषणा की है. यानी भारत में बेची गई इस कार को वापस मंगाया है.
Photo: bydautoindia.com
BYD का कहना है कि, इस रिकॉल का मकसद कार में लगी हाई-वोल्टेज Blade बैटरी से जुड़ी संभावित तकनीकी खामी की जांच करना है.
Photo: bydautoindia.com
BYD ने Seal के सभी मालिकों से अपील की है कि वे अधिकृत सर्विस सेंटर पर जाकर अपनी कार की जांच कराएं.
Photo: bydautoindia.com
सर्विस सेंटर से जुड़े तकनीशियनों के अनुसार, यह रिकॉल बैटरी पैक के कुछ सेल में संभावित खराबी को लेकर किया गया है.
Photo: bydautoindia.com
हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि कुल कितनी गाड़ियां इस रिकॉल से प्रभावित हो सकती हैं.
Photo: bydautoindia.com
BYD Seal के मालिकों को सलाह दी गई है कि वे पहले से अपॉइंटमेंट लेकर सर्विस सेंटर पहुंचें. यहां तकनीशियन ऑन-बोर्ड डायग्नॉस्टिक्स यानी OBD जांच करेंगे.
Photo: bydautoindia.com
इस जांच से बैटरी सेल के स्टेट्स का पता लगाया जाएगा. अगर किसी तरह की खराबी पाई जाती है तो पूरी बैटरी पैक को बिना किसी शुल्क के बदल दिया जाएगा.
Photo: bydautoindia.com
जो ग्राहक अपनी कार खुद सर्विस सेंटर तक नहीं ला सकते, उनके लिए BYD इंडिया ने कार को पिक-अप और ड्रॉप की भी सुविधा दी है.
Photo: bydautoindia.com
यानी कार मालिकों को केवल सर्विस सेंटर से संपर्क करना होगा और कंपनी की टीम आएगी और कार को खुद लेकर जाएगी.
Photo: bydautoindia.com
भारत में ये कार दो बैटरी पैक 61.44 kWh और 82.56 kWh के साथ आती है. इस कार की शुरुआती कीमत 41 लाख रुपये है.
Photo: bydautoindia.com