11 December 2025
BY: Aaj Tak Auto
नवंबर का महीना भारतीय कार बाजार के लिए रोमांचक साबित हुआ है. SUV सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला देखने को मिला है.
Video: ITG
जहां कुछ मॉडलों ने रिकॉर्ड तोड़ बिक्री दर्ज की, तो कुछ ने मामूली बढ़त के साथ अपनी मौजूदगी बनाए रखी.
Photo: Nissan.in
टॉप-5 सेलिंग SUV कारों की यह लिस्ट बता रही है कि किसने नवंबर में धमाल मचाया है. आगे देखें लिस्ट-
Photo: Freepik
मारुति फ्रांक्स पांचवे पायदान पर रही है. नवंबर में इसके कुल 15,058 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 14,882 यूनिट के मुकाबले 1% ज्यादा है.
Photo: Nnexaexperience.com
नवंबर में महिंद्रा स्कॉर्पियो के 15,616 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 12,704 यूनिट के मुकाबले 23% ज्यादा है.
Photo: auto.mahindra.com
हुंडई क्रेटा तीसरे नंबर पर रही. इसके 17,344 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 15,452 यूनिट के मुकाबले 12% ज्यादा है.
Photo: Hyundai.com
नवंबर में टाटा पंच के 18,753 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 15,435 यूनिट के मुकाबले 21% ज्यादा है.
Photo: Car.tatamotors.com
टाटा नेक्सॉन के 22,434 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 15,329 यूनिट के मुकाबले 46% ज्यादा है.
Photo: Car.tatamotors.com
बता दें कि, जीएसटी रेट कट के बाद टाटा मोटर्स ने 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार नेक्सॉन की कीमत में 1.55 लाख रुपये तक की कटौती की थी.
Photo: Car.tatamotors.com