11 September 2025
BY: Aaj Tak Auto
अगस्त महीना इंडियन ऑटो सेक्टर के लिए औसत दर्जे का रहा है. कार कंपनियों को बिक्री के मामले में ग्राहकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है.
Video: ITG
वहीं 15 अगस्त को GST रिफॉर्म के ऐलान के बाद ज्यादातर ग्राहकों ने कार खरीदारी के प्लान को भी टाला दिया था. जिसके बारे में FADA ने सरकार को पत्र भी लिखा.
Photo: AI-Generated
खैर, स्लो पेस के साथ आगे बढ़ने के बावजूद कुछ कारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसमें एक 7-सीटर कार ने Creta-Nexon को पछाड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है.
Photo: Marutisuzuki.com
तो आइये देखें, बीते अगस्त में बेची गई टॉप-5 बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट-
Photo: Kia.com
टाटा मोटर्स ने बीते अगस्त में नेक्सन के कुल 14,004 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 12,289 यूनिट के मुकाबले 14% की ग्रोथ दर्शाता है.
Photo: Cars.tatamotors.com
मारुति की टॉल-ब्वॉय वैगनआर चौथे नंबर पर रही. अगस्त में इसके कुल 14,552 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल के अगस्त में बेचे गए 16,450 यूनिट के मुकाबले 12% कम हैं.
Photo: Marutisuzuki.com
हुंडई क्रेटा तीसरे पायदान पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 15,924 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 16,762 यूनिट के मुकाबले 5% कम है.
Photo: Hyundai.com
मारुति डिजायर सेकेंड बेस्ट सेलर रही है. कंपनी ने अगस्त में इसके कुल 16,509 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल अगस्त में बेचे गए 10,627 यूनिट के मुकाबले 55% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति की 7-सीटर कार अर्टिगा बेस्ट सेलर रही है. कंपनी ने इसके कुल 18,445 यूनिट बेचे हैं. जो पिछले साल अगस्त में 18,580 यूनिट के मुकाबले 1% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
यहां पर कारों की मौजूदा एक्स-शोरूम कीमत बताई गई है. टाटा, मारुति और हुंडई ने GST स्ट्रक्चर में बदलाव के बाद कारों की कीमत में कटौती की है.
Photo: Marutisuzuki.com
कारों की कीमत में की गई ये कटौती आगामी 22 सितंबर 2025 से देश भर में लागू होंगी. जिसके बाद कारें काफी सस्ती हो जाएंगी.
Photo: Marutisuzuki.com